IPL 2024: 'अबकी बार RCB...', आईपीएल से पहले दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी, वजह बताने से किया इंकार
RCB: पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ ने आईपीएल 2024 से पहले बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा कि इस बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर खिताब जीत ही जाएगी.
RCB IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) पिछले 16 सालों में एक भी आईपीएल (IPL) ट्रॉफी नहीं जी सकी है. इस बार टीम लगातार 17वीं बार पहली ट्रॉफी की तलाश में आईपीएल 2024 के लिए मैदान पर उतरेगी. बगैर कोई ट्रॉफी जीते ही आरसीबी ने बहुत बड़ा फैनबेस बना लिया है. हर बार की तरह इस बार भी फैंस उम्मीद लगा रहे हैं कि बैंगलोर पहली ट्रॉफी अपने नाम करेगी. अब तो पूर्व भारतीय दिग्गज ने भी बिल्कुल सीधी बात करते हुए कहा कि 'इस बार आरसीबी.'
पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ प्रवीण कुमार से जब 'शुभंकर मिश्रा' यूट्यूब चैनल पूछा गया कि आप आईपीएल में किस टीम को सपोर्ट करते हैं? प्रवीण कुमार ने कहा, "अबकी बार आरसीबी. अब क्यों मत पूछना. क्यों कभी और बताऊंगा. अबकी बार कुछ न कुछ अच्छा होगा आरसीबी के लिए. शाम का वक़्त है सात बज रहे हैं, बस निकल गया मुंह से. देखे क्यो होता है."
Praveen Kumar said -"This time RCB will win IPL 2024 for sure" pic.twitter.com/BuyAiEkEEQ
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) March 15, 2024
बता दें कि प्रवीण कुमार ने भी अपने आईपीएल करियर में आरसीबी के लिए खेला. प्रवीण ने बैंगलोर के लिए 2008 से 2010 के बीच खेला. इस दौरान उन्होंने टीम के लिए 33.53 की औसत से 34 विकेट चटकाए, जिसमें उनका बेस्ट 3/18 का रहा.
खराब रहा था पिछला सीज़न
आरसीबी के लिए पिछला सीज़न यानी आईपीएल 2023 खराब गुज़रा था. टीम ने 14 में से सिर्फ 7 लीग मैच ही जीते थे, जिसके बाद टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी थी. टीम प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर रही थी.
महिला टीम ने इस सीज़न फाइनल में बनाई जगह
गौरतलब है इन दिनों खेले जा रहे वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 में आरसीबी ने फाइनल में जगह पक्की कर ली है. स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली बैंगलोर ने एलिमिनेटर मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियंस रही मुंबई इंडियंस को 5 रन से हराकर फाइनल का टिकट कटवाया. आरसीबी ने लो टोटल डिफेंड कर मुकाबला अपने नाम किया.
ये भी पढे़ं...
IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स को मिला नया ओपनर, जॉस बटलर बनेंगे इम्पैक्ट प्लेयर; टीम में हुआ बड़ा बदलाव!