IPL 2023: निजी कारणों की वजह से आईपीएल नहीं खेल पाएंगे शाकिब अल-हसन, अब कौन होगा केकेआर में उनका रिप्लेसमेंट?
Shakib Al Hasan Replacement in IPL 2023: केकेआर के शाकिब अल-हसन आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं. केकेआर उनकी जगह इन तीन खिलाड़ियों में से किसी एक खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल कर सकती है.
KKR in IPL: बांग्लादेश के अनुभवी खिलाड़ी शाकिब-अल हसन अपने निजी कारणों की वजह से आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर ने शाकिब को पिछले साल दिसंबर में हुए आईपीएल ऑक्शन में 1.5 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया था.
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को सिर्फ 8 अप्रैल से 1 मई तक आईपीएल में खेलने की अनुमति दी थी. इस लिहाज से शाकिब अब कुछ ही दिनों में केकेआर टीम के साथ जुड़ने वाले थे, लेकिन क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक शाकिब ने टीम मैनेजमेंट को अपने कुछ निजी कारण बताए हैं, जिनकी वजह से वह इस साल आईपीएल नहीं खेल पाएंगे. ऐसे में अब सवाल उठता है कि शाकिब की जगह टीम में कौन शामिल होगा. आइए हम आपको 3 खिलाड़ियों के विकल्प बताते हैं, जिन्हें शाकिब की जगह केकेआर टीम में शामिल किया जा सकता है.
दसुन शनाका
श्रीलंका के दसुन शनाका कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सबसे अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं. श्रीलंका के कप्तान दसुन ने पिछले कुछ महीनों के दौरान टी-20 क्रिकेट में बेहद शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने मिडिल ऑर्डर में तेज बल्लेबाजी और धारदार गेंदबाजी करके कई बार मैच का रुख पलटा है. उनकी कप्तानी में ही श्रीलंका ने पिछले साल एशिया कप भी जीता था. वह मध्यम तेज गेंदबाजी करने के साथ-साथ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. ऐसे में शाकिब की जगह केकेआर दसुन को टीम में शामिल कर सकती है, जिनके जरिए उन्हें कप्तानी का भी एक बढ़िया विकल्प मिल सकता है.
मोहम्मद नबी
इस लिस्ट में दूसरे खिलाड़ी अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी है. मोहम्मद नबी दुनियाभर की टी-20 लीग में क्रिकेट खेलते हैं. उन्हें टी-20 फॉर्मेट का बेहद अनुभव है. वह भी शाकिब की तरह स्पिन गेंदबाजी और बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. मोहम्मद नबी के पास भी कप्तानी का अनुभव है. ऐसे में इस खिलाड़ी को भी कोलकाता नाइड राइडर्स शाकिब का रिप्लेसमेंट बना सकती है.
एडम मिल
इन दो खिलाड़ियों के अलावा केकेआर शाकिब की जगह अपनी टीम में एक एक्सप्रेस तेज गेंदबाज को भी शामिल कर सकती है. पहले मैच में केकेआर की ओर से उमेश यादव, टिम साउदी और शार्दुल ठाकुर ने तेज गेंदबाजी की कमान संभाली थी, लेकिन इनमें से कोई एक्सप्रेस फास्ट बॉलर नहीं है, हालांकि, केकेआर के पास लॉकी फर्गुसन के रूप में एक विकल्प मौजूद है, लेकिन वह इस वक्त चोट से उबर रहे हैं. ऐसे में एडम मिल उनके लिए शाकिब की जगह पर एक अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं.