Tilak Varma IPL Performance: मुंबई इंडियंस के लिए IPL 2022 मेगा ऑक्शन में तिलक वर्मा को खरीदना बेहद फायदेमंद रहा है. पिछले सीजन से लेकर अब तक यह बल्लेबाज लगातार अपनी टीम के लिए रन बना रहा है. पिछले सीजन में तो वह मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे ही थे, इस बार भी वह इस टीम के लिए रन बनाने में सबसे आगे हैं. यहां सबसे खास बात यह है कि तिलक वर्मा ने इस सीजन में अपनी दमदार बल्लेबाजी से एक खास मामले में सचिन और डुमिनी जैसे दिग्गजों को भी पछाड़ दिया है.


दरअसल, मुंबई इंडियंस के लिए IPL में अब तक जितने भी बल्लेबाजों ने 500 से ज्यादा रन बनाए हैं. उनमें सबसे ज्यादा बल्लेबाजी औसत तिलक वर्मा का है. तिलक वर्मा ने अब तक मुंबई के लिए 41 की बल्लेबाजी औसत से रन बनाए हैं. वह इस मामले में लेंडल सिमंस (39.96), जेपी डुमिनी (37.66) और सचिन तेंदुलकर (34.83) को पीछे छोड़ चुके हैं. इस सीजन से पहले तक सिमंस, डुमिनी और सचिन ही इस लिस्ट के टॉप-3 पर काबिज थे.


इस सीजन 150 के स्ट्राइक रेट से बना रहे रन
तिलक वर्मा किस तरह मुंबई इंडियंस के लिए किफायती साबित हुए हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जाता है कि जब से उन्होंने IPL डेब्यू किया है, तब से वह मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11 से बाहर नहीं हुए हैं. अब तक 18 IPL मैचों में यह खिलाड़ी 574 रन जड़ चुका है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 136.34 का रहा है. पिछले सीजन में जहां वह 36.09 की औसत और 131 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे थे. वहीं, इस सीजन में उन्होंने अब तक 59 की औसत और 150 के स्ट्राइक रेट से रन जड़े हैं.


मुंबई ने 1.7 करोड़ में खरीदा था
तिलक वर्मा साल 2020 में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप स्क्वाड का हिस्सा रहे हैं. घरेलू क्रिकेट में लिस्ट-ए और टी20 फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन जबरदस्त रहा था. इसी कारण मुंबई इंडियंस ने उन्हें IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में 1.7 करोड़ के दाम पर खरीदा था. तिलक के लिए सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स ने जमकर बोली लगाई थी.


यह भी पढ़ें...


Jasprit Bumrah Update: टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज! बुमराह की जल्द मैदान पर हो सकती है वापसी, श्रेयस की इंजरी पर भी आया अपडेट