Watch: तिलक वर्मा के छक्के से फूटा कैमरामैन का सिर, बोल्ट को बुलानी पड़ी मेडिकल टीम
मुंबई इंडियंस के तिलक वर्मा ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 61 रन की पारी खेली.
IPL में शनिवार को हुए मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स के मैच में एक बड़ी दुर्घटना घटी. मुंबई इंडियंस के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा के एक शॉट से इस मैच को लाइव दिखा रहे एक कैमरामैन का सिर फूट गया. तिलक वर्मा के बल्ले से निकलकर गेंद सीधे कैमरामैन के सिर पर लगी. बाउंड्री पर खड़े राजस्थान रॉयल्स के फील्डर ट्रेंट बोल्ट भी यह देखकर चौंक गए. उन्होंने फौरन मेडिकल टीम को आने का इशारा कर दिया.
यह वाकिया मैच की दूसरी पारी में मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी के दौरान हुआ. 194 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही मुंबई इंडियंस की टीम 11.4 ओवर में 2 विकेट खोकर 106 रन बना चुकी थी. रियान पराग ने अपने ओवर की पांचवीं गेंद डाली और इस गेंद पर तिलक वर्मा ने स्ट्रेट सिक्स जड़ दिया. वर्मा के बल्ले से निकलकर गेंद सीधे बाउंड्री लाइन के ठीक बाहर खड़े कैमरामैन के सिर पर लगी. बॉल लगते ही कैमरामैन नीचे गिर पड़े. ट्रेंट बोल्ड ने यह घटना बेहद करीब से देखी. कैमरामैन को कराहते देख उन्होंने फौरन मेडिकल टीम की ओर इशारा किया. हालांकि कैमरामैन ने उन्हें बताया कि वह ठीक हैं.
Mi Batter TilakVarma Six Nad Hit The ball On CameraMan Head. pic.twitter.com/I8E1GiD8Oz
— Jalaluddin Sarkar (Thackeray) 🇮🇳 (@JalaluddinSark8) April 2, 2022
मुंबई के युवा सितारे तिलक वर्मा ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इस तरह के कई छक्के जड़े. अपनी 61 रन की पारी में उन्होंने 5 छक्के जड़े. तिलक ने 33 गेंद पर 61 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. उनका विकेट गिरना ही मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. जब तक वह क्रीज पर थे, तब तक मुंबई की मैच पर पकड़ मजबूत थी. लेकिन उनके आउट होते ही मुंबई ने एक के बाद एक विकेट खोए और टीम 23 रन से हार गई.
यह भी पढ़ें..
11 साल पहले इसी दिन भारत ने जीता था वर्ल्ड कप, गंभीर-धोनी ने दिलाई थी एतिहासिक जीत
PBKS vs KKR: कहां हुई पंजाब किंग्स से चूक? KKR से क्यों मिली करारी हार? तीन पॉइंट्स में समझिए