South Africa Series: IPL 2022 सीजन के मुकाबले जारी हैं. इस सीजन रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बड़े बल्लेबाजों का बल्ले के साथ प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. तिलक वर्मा, नीतीश राणा, ऋतुराज गायकवाड़ और दीपक हुड्डा जैसे युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया है. इसके अलावा टीम इंडिया से बाहर चल रहे अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन भी शानदार फॉर्म में दिखे हैं. दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए इन खिलाड़ियों को भारतीय टीम में जगह मिल सकती है. साथ ही लंबे अरसे बाद शिखर धवन की वापसी हो सकती है.


दीपक हुड्डा
लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) के लिए खेल रहे दीपक हुड्डा शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. हुड्डा के इस फॉर्म को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है. हुड्डा इस सीजन अब तक 13 मैचों में 31.23 की औसत से 406 रन बना चुके हैं. वहीं, इस दौरान हुड्डा का स्ट्राइक रेट 133.55 का रहा है.


शिखर धवन
पंजाब किंग्स (PBKS) के ओपनर शिखर धवन के लिए यह सीजन शानदार रहा है. धवन इस सीजन अब तक 13 मैचों में 421 रन बना चुके हैं. इस दौरान धवन का औसत 38.27 जबकि स्ट्राइक रेट 122.74 का रहा है.


ऋतुराज गायकवाड़
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने पिछले सीजन अपनी बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया था. वहीं, इस सीजन भी ऋतुराज गायकवाड़ का शानदार प्रदर्शन जारी है. इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का यह ओपनर अब तक 13 मैचों में 28.15 के औसत से 366 रन बना चुका है. इस दौरान ऋतुराज गायकवाड़ का स्ट्राइक रेट 128.42 का रहा है.


तिलक वर्मा
मुंबई इंडियंस (MI) के लिए खेल रहे तिलक वर्मा को इस सीजन की खोज कहा जा रहा है. तिलक ने अब तक 12 मैचों मे 40.89 के औसत से 368 रन बनाए हैं. वहीं, इस दौरान तिलक वर्मा का स्ट्राइक रेट 132.85 का रहा है. इस सीजन तिलक वर्मा ने अपनी टीम मुंबई इंडियंस (MI) को कई अहम मौकों पर मुश्किल हालात से निकाला है.


नीतीश राणा
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के नीतीश राणा ने अब तक इस सीजन 13 मैचों में 26.58 के औसत से 319 रन बनाए हैं. इस दौरान राणा का स्ट्राइक रेट 139.30 का रहा है. इसके अलावा नीतीश राणा अब तक इस सीजन 22 छक्के और 20 चौके लगा चुके हैं.


ये भी पढ़ें-


Shoaib Akhtar ने चुनी अपनी ऑलटाइम IPL इलेवन, रोहित-कोहली की जगह इस दिग्गज को बनाया कप्तान


IPL 2022: कैसे अब भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है पंजाब किंग्स, जानें पूरा समीकरण