IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत के बाद टिम डेविड ने किया इंस्टाग्राम पोस्ट, कहा- 'हम आपके लिए हैं...'
Tim David: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत के बाद टिम डेविड ने पोस्ट किया है. जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में टिम डेविड के साथ कैमरून ग्रीन नजर आ रहे हैं.

Tim David Viral Instagram Post: मंगलवार को रोमांचक मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को आखिरी गेंद पर हराया. इस तरह रोहित शर्मा की टीम ने सीजन की पहली जीत दर्ज की. दिल्ली कैपिटल्स को लगातार चौथे मैच में हार का सामना करना पड़ा. रोहित शर्मा के बाद आखिरी ओवरों में टिम डेविड और कैमरून ग्रीन ने शानदार फिनिश किया. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत के बाद टिम डेविड ने इंस्टाग्राम पोस्ट किया है. जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में टिम डेविड के साथ कैमरून ग्रीन नजर आ रहे हैं. टिम डेविड ने कैप्शन में लिखा है कि 'अगर आपको 6 गेंदों पर 5 रन चाहिए तो हम आपके लिए हैं'.
टिम डेविड ने आखिरी गेंद पर टीम को दिलाई जीत
दरअसल, मुंबई इंडियंस को आखिरी ओवर में जीत के लिए 5 रनों की दरकार थी. मुबंई इंडियंस के लिए क्रीज पर टिम डेविड औक कैमरून ग्रीन थे. जबकि दिल्ली कैपिटल्स की उम्मीदें टिकी थी एर्निक नॉर्खिया पर... बहरहाल, आखिरी ओवर की पहली गेंद पर कैमरून ग्रीन ने सिंगल लिया. इस तरह 5 गेंदों पर 4 रन बनाने थे. वहीं, अब स्ट्राइक पर थे टिम डेविड. टिम डेविड दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना सके. इस गेंद पर मुकेश कुमार ने टिम डेविड का आसान कैच टपका दिया. इसके बाद तीसरी गेंद पर भी टिम डेविड कोई रन बनाने में नाकाम रहे.
View this post on Instagram
ऐसा रहा आखिरी ओवर का रोमांच
हालांकि, इसके बाद चौथी गेंद पर टिम डेविड सिंगल लेने में कामयाब रहे. इस तरह मुंबई इंडियंस को आखिरी 2 गेंदों पर जीत के लिए 3 रन बनाने थे. एर्निक नॉर्खिया की पांचवीं गेंद पर कैमरून ग्रीन ने फिर सिंगल लिया. जिसके बाद आखिरी गेंद पर मुंबई इंडियंस को मैच जीतने के 2 रनों की दरकार थी. टिम डेविड ने आखिरी गेंद को हल्के हाथों से खेलकर 2 रन पूरे कर लिए. हालांकि, टिम डेविड का शॉट सीधे फील्डर के हाथ में गया था, लेकिन मुंबई इंडियंस के इस बल्लेबाज ने फुल लेंग्थ डाइव लगाकर टीम को जीत दिला दी. बहरहाल, अब इस खिलाड़ी का सोशल मीडिया पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

