IPL 2025 Mega Auction: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बहुत ही सस्ते में दमदार फिनिशर खरीद लिया है. आरसीबी ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में टिम डेविड को 3 करोड़ रुपए में खरीदा. वे इससे पहले मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे. टिम डेविड का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था. वे कई मौकों पर दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टिम डेविड इंटरनेशनल मैचों में भी अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं.


टिम डेविड पर मेगा ऑक्शन में पहली बोली सनराइजर्स हैदराबाद ने लगाई थी. इसके बाद आरसीबी भी बिड में शामिल हो गई. लेकिन हैदराबाद ने आखिरी बोली 2.80 करोड़ रुपए तक की लगाई. इसके बाद आरसीबी ने बाजी मार ली. डेविड मुंबई इंडियंस के लिए कई मौकों पर अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं. लेकिन मुंबई ने उन पर ऑक्शन में एक भी बार बोली नहीं लगाई.


सैलरी में हो गया भारी नुकसान -


टिम डेविड को सैलरी में भारी नुकसान हुआ है. वे 2022 से अभी तक मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे. मुंबई उन्हें सैलरी के तौर पर 8.25 करोड़ रुपए दे रही थी. लेकिन अब महज 3 करोड़ रुपए मिलेंगे. हालांकि टिम डेविड की पहली आईपीएल सैलरी महज 20 लाख रुपए थे. वे आईपीएल 2021 में आरसीबी का हिस्सा थे. 


टिम का अब तक ऐसा रहा है रिकॉर्ड -


टिम डेविड अभी तक आईपीएल में 38 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 46 विकेट झटके हैं. टिम का सर्वश्रेष्ठ आईपीएल स्कोर 46 रन रहा है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक 54 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान 1201 रन बनाए हैं. टिम डेविड ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 में 6 अर्धशतक लगा चुके हैं. टिम 6 वनडे मैच भी खेल चुके हैं. इसमें कुछ खास नहीं कर सके हैं.


आरसीबी ने इन खिलाड़ियों पर भी लुटाया पैसा -


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सबसे ज्यादा पैसा जोश हेजलवुड को दिया. हेजलवुड ऑक्शन में 12.50 करोड़ रुपए में बिके. फिल साल्ट को आरसीबी ने 11.50 करोड़ रुपए में खरीदा. जितेश शर्मा पर भी आरसीबी ने अच्छा पैसा खर्च किया. टीम ने जितेश को 11 करोड़ रुपए में खरीदा. तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी आरसीबी का हिस्सा बन गए हैं. वे 10.75 करोड़ रुपए में बिके.


यह भी पढ़ें : IPL 2025 Mega Auction: श्रेयस अय्यर को चिढ़ाने वाले खिलाड़ी को CSK ने खरीदा, बेस प्राइस से 11 गुना ज्यादा दिया पैसा