Tom Moody On Arjun Tendulkar: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियंस के लिए अर्जुन तेंदुलकर ने आखिरी ओवर डाला. इस ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 20 रनों की दरकार थी, लेकिन अर्जुन तेंदुलकर ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस को 14 रनों से जीत दिला दी. इस ओवर में अर्जुन तेंदुलकर ने महज 5 रन खर्च किए. बहरहाल, सोशल मीडिया पर अर्जुन तेंदुलकर लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं. अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी और आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद टीम के साथ काम कर चुके टॉम मूडी ने अर्जुन तेंदुलकर की गेंदबाजी पर बयान दिया है.
'डेथ ओवर में अर्जुन तेंदुलकर बेहतर गेंदबाज हो सकते हैं, लेकिन...'
दरअसल, टॉम मूडी का मानना है कि डेथ ओवर में अर्जुन तेंदुलकर बेहतर गेंदबाज हो सकते हैं, लेकिन फिलहाल वह इसके लिए दुरूस्त नहीं दिख रहे हैं. अर्जुन तेंदुलकर डेथ ओवर के बजाय मिडिल ओवर में बेहतर कर सकते हैं. रोहित शर्मा मिडिल ओवर में अर्जुन तेंदुलकर का बेहतर इस्तेमाल कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस बात में कोई दो राय नहीं कि जब अर्जुन तेंदुलकर आखिरी ओवर डाल रहे थे, उस वक्त अर्जुन तेंदुलकर के अलावा मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा बेहद दबाव में होंगे. टॉम मूडी ने कहा कि अर्जुन तेंदुलकर ने अच्छी लाइन और लेंग्थ पर गेंदबाजी की. उन्होंने कई गेंदें यॉर्कर लेंग्थ पर डाली.
'अर्जुन तेंदुलकर ने जिस लाइन और लेंग्थ पर गेंदबाजी की, वह काबिलेतारीफ'
टॉम मूडी कहते हैं कि अर्जुन तेंदुलकर मिडिल ओवर में कहीं बेहतर गेंदबाजी कर सकते हैं, अगर हालात सही हो, लेकिन डेथ बॉलर के तौर पर वह काफी कुछ सीख सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह सही है कि आखिरी ओवर में ग्यारहवें नंबर के बल्लेबाज खेल रहे थे और डिफेंड करने के लिए भी 20 रन थे, लेकिन इसके बावजूद अर्जुन तेंदुलकर ने शानदार गेंदबाजी की. टॉम मूडी ने कहा कि अर्जुन तेंदुलकर ने जिस लाइन और लेंग्थ पर गेंदबाजी की, वह काबिलेतारीफ है. गौरतलब है कि पिछले सप्ताह कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अर्जुन तेंदुलकर ने अपना आईपीएल डेब्यू किया था.
ये भी पढ़ें-
IPL 2023: इम्पैक्ट प्लेयर रूल आने के बाद कितना बदला आईपीएल? युजवेन्द्र चहल ने दिया जवाब
RR vs LSG: आज राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स में किसकी होगी जीत? मैच से पहले जानिए यहां