IPL: इन गेंदबाजों ने डाली हैं सबसे कम वाइड बॉल, जानें टॉप 5 में कौन कौन है शामिल
IPL को दुनिया की सबसे बेहतरीन टी-20 लीग मानी जाती है. 14 सालों के इतिहास में बड़े-बड़े बल्लेबाजों के अलावा अपने जमाने के सबसे दिग्गज गेंदबाजों ने अलग-अलग फ्रेंचाइजियों का प्रतिनिधित्व किया है.
IPL Stats: IPL 2022: सीजन के मुकाबले जारी हैं. IPL की शुरुआत तकरीबन 14 साल पहले यानी साल 2008 में हुई थी. अब तक आईपीएल के 14 सीजन में कई रिकॉर्ड बने. इस लीग में बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों ने भी खूब धमाल मचाया है. आईपीएल को दुनिया की सबसे बेहतरीन टी-20 लीग मानी जाती है. इस लीग के 14 सालों के इतिहास में बड़े-बड़े बल्लेबाजों के अलावा अपने जमाने के सबसे दिग्गज गेंदबाजों ने अलग-अलग फ्रेंचाइजियों का प्रतिनिधित्व किया है. वैसे तो आईपीएल के 14 सालों के इतिहास में कई रिकार्ड बने और टूटे. लेकिन आज हम बात करेंगे ऐसे गेंदबाजों की जिन्होंने दुनिया की इस सबसे बड़ी लीग में कम से कम वाइड बॉलें डाली हों. साथ ही आईपीएल में कम से कम 50 मैच खेले हों.
जयदेव उनादकट
IPL 2022 सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) का हिस्सा जयदेव उनादकट अब तक अपने आईपीएल कैरियर में 91 मैच खेले हैं. इन 91 मैचों में उन्होंने 30.54 की औसत से 91 विकेट लिए हैं. वहीं, इस उनादकट की इकॉनमी 8.79 की रही. उनादकट ने अब तक अपने आईपीएल कैरियर में 45 वाइड बॉलें फेंकी है.
कुलदीप यादव
IPL 2022 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का हिस्सा कुलदीप यादव ने अब तक अपने आईपीएल कैरियर में 54 मैच खेले हैं. उन्होंने इन 54 मैचों में 26.40 की औसत और 8.27 की इकानॉमी से 57 विकेट लिए हैं. कुलदीप अब तक मुंबई इंडियंस (MI) कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेल चुके हैं. वहीं, कुलदीप इस साल दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए खेल रहे हैं. कुलदीप ने अपने 54 मैचों के आईपीएल कैरियर में अब तक 22 वाइड बॉल डाली है.
इमरान ताहिर
साउथ अफ्रीकी लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने आईपीएल में 59 मैच खेले. इन 59 मैचों में ताहिर ने 82 विकेट लिए हैं. इस दौरान ताहिर का औसत 20.77 रहा. जबकि उनकी इकॉनमी 7.76 की रही. वहीं, ताहिर ने अपने आईपीएल कैरियर में 23 वाइड बॉलें फेंकी.
मार्कस स्टॉयनिस
आस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टॉयनिस ने अब तक अपने आईपीएल कैरियर में 62 मैच खेल हैं. फिलहाल, वह लखनऊ सुपरजॉइंट्स (LSG) का हिस्सा हैं. उन्होंने अब तक 62 मैचों में 31 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 9.53 की रही. वहीं, औसत 32.58 का रहा है. मार्कस स्टॉयनिस ने अब तक अपने आईपीएल कैरियर में 62 मैचों में 20 वाइड फेंके हैं.
वीरेन्द्र सहवाग
टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेन्द्र सहवाग ने आईपीएल में 104 मैच खेले. उन्होंने इस लीग में दिल्ली और पंजाब का प्रतिनिधित्व किया. सहवाग ने अपने 104 मैचों में 39.17 की औसत और 10.37 की इकॉनमी से 6 विकेट अपने नाम किए. वहीं, इस दौरान सहवाग ने महज 1 वाइड बॉल डाली.
ये भी पढ़ें-
IPL 2022: गुजरात की हार के बाद ऐसी है प्वाइंट्स टेबल, इन टीमों का प्लेऑफ में पहुंचना तय!