IPL 2022 सीजन के मुकाबले जारी हैं. इस सीजन 10 टीमें इस लीग में खेल रही हैं. 27 मई को आईपीएल 2022 का फाइनल खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस (MI) की टीम ने सबसे ज्यादा 5 बार इस खिताब को अपने नाम किया है. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 4 बार चैंपियन बन चुकी है. इसके अलावा शाहरूख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 2 बार इस ट्रॉफी को अपने नाम किया है. वहीं, कई बल्लेबाजों का बल्ला इस लीग में खूब बोला है.


आज हम आपको आईपीएल इतिहास के टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे. जिनके नाम इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड दर्ज है.



  • विराट कोहली- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली के नाम आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड दर्ज है. इस दिग्गज भारतीय बल्लेबाज ने आईपीएल में अब तक 215 मैच खेला है. कोहली ने अब तक आईपीएल में 6402 रन बनाए हैं. बताते चलें कि विराट कोहली आईपीएल के पहले सीजन से ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) के लिए खेल रहे हैं. कोहली आईपीएल में 5 शतक और 42 फिफ्टी लगा चुके हैं.

  • शिखर धवन- गब्बर के नाम से मशहूर दिग्गज भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर हैं. गब्बर के नाम आईपीएल के 200 मैचों में 6086 रन हैं. धवन ने आईपीएल में अब तक 2 शतक के अलावा 46 फिफ्टी भी लगाई है. बताते चलें कि धवन अब दिल्ली डेयरडेविल्स (DD), मुंबई इंडियंस (MI), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), दिल्ली कैपिटल्स (DC) के अलावा पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेल चुके हैं.

  • रोहित शर्मा- आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में एक रोहित के नाम इस लीग में 221 मैचों में 5764 रन दर्ज हैं. रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस (MI) के अलावा डेक्कन चार्जर्स (DC) के लिए भी खेल चुके हैं. रोहित का बल्ला आईपीएल में खूब बोला है. रोहित आईपीएल में अब तक 1 शतक के अलावा 40 बार अर्धशतक बना चुके हैं. उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस (MI) की टीम 5 बार चैंपियन बन चुकी है.

  • डेविड वॉर्नर- आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाजों में डेविड वार्नर का नाम भी शामिल है. वार्नर इस फेहरिस्त में विराट कोहली, शिखर धवन और रोहित शर्मा के बाद चौथे नंबर हैं. साथ ही वार्नर एक मात्र विदेशी बल्लेबाज हैं जिनका इस लिस्ट में नाम है. वार्नर ने आईपीएल के 155 मैचों में 41.99 की शानदार औसत से 5668 रन बनाए हैं. वार्नर के नाम आईपीएल में 4 शतक और 53 अर्धशतक दर्ज हैं.

  • सुरैश रैना- मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरैश रैना इस फेहरिस्त में 5वें नंबर पर हैं. रैना के नाम 207 मैचों में 32.52 की औसत से 5528 रन दर्ज हैं. बाएं हाथ के इस दिग्गज बल्लेबाज ने 1 शतक के अलावा 39 अर्धशतकीय पारी खेली है. रैना ने आईपीएल में 203 छक्के और 506 चौके लगाए हैं.


ये भी पढ़ें-


RCB vs RR: फाफ डू प्लेसिस ने जीता टॉस, RCB ने इस खिलाड़ियों को किया बाहर, ऐसी है राजस्थान की प्लेइंग इलेवन


Shahrukh Khan ने कॉल कर KKR से खेलने का दिया था ऑफर, पूर्व पाक ऑलराउंडर ने किया बड़ा दावा