Top-5 Thrilled Match In IPL 2023: आईपीएल 2023 अपने आखिरी पड़ाव की ओर से बढ़ रहा है. 31 मार्च से शुरू हुए टूर्नामेंट में कुल 70 लीग मैच खेले जाने हैं, जिसमें 52 मैच खेले जा चुके हैं और 53वां मैच 5 मई, सोमवार को पंजाब और केकेआर के बीच खेला जाएगा. अब तक खेले गए सभी मैचों में कई रोमांचक मैच देखने को मिले हैं. लेकिन हम आपको ऐसे पांच मैचों के बारे में बताएंगे, जिनमें रोमांच की सारी हदें पार हो गईं और दो मैच किसी चमत्कार से कम नहीं रहे. 


1 राजस्थान बनाम हैदराबाद (आईपीएल मैच नंबर 52) वेन्यू- जयपुर


राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच रोमांच की सारी हदें तब पार हुईं, जब महज़ एक गलती की वजह से राजस्थान को जीत के बाद हार का सामना करना पड़ा. दरअसल, रनों का पीछा करते हुए हैदराबाद को आखिरी ओवर में 17 रनों की दरकार थी. राजस्थान की ओर से गेंदबाज़ी करा रहे संदीप शर्मा ने 5 गेंदों में 12 रन खर्चे और आखिरी गेंद पर विरोधी टीम के स्टार बल्लेबाज़ को आउट कर दिया और राजस्थान मैच जीत गई थी.  


इसके बाद मैच में आया ट्विस्ट. संदीप शर्मा का पैर लाइन से बाहर चला गया, जिसके चलते वो गेंद नो-बॉल हो गई. अब हैदराबाद को आखिरी गेंद यीना फ्री हिट पर 4 रनों की दरकार थी. बल्लेबाज़ी कर रहे अब्दुल समद ने छक्का लगाकर टीम को जिता दिया. यह मैच किसी चमत्कार से कम नहीं रहा. 


2 गुजरात बनाम कोलकाता (आईपीएल मैच नंबर 13) वेन्यू- नरेंद्र मोदी स्टेडियम 


गुजरात और कोलाकात के बीच खेले गए मैच में केकेआर जीत दर्ज कर सभी को हैरान कर दिया था. मैच में केकेआर के बल्लेबाज़ रिंकू सिंह ने आखिरी पांच गेंदों पर लगातार छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाई थी. दरअसल, मैच में केकेआर को आखिरी ओवर में 29 रनों की दरकार थी. क्रीज़ पर रिंकू सिंह के साथ उमेश यादव मौजूद थे. 


पहली गेंद पर उमेश यादव ने 1 रन लेकर रिंकू सिंह को स्ट्राइक दी. इसके बाद रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटंस के तेज़ गेंदबाज़ यश दयाल की पांच गेंदों पर लगातार पांच छक्के जड़ केकेआर को लगभग असंभव जीत दिलाई थी. ये मैच भी किसी चमत्कार से कम नहीं था. 


3 लखनऊ बनाम बैंगलोर (आईपीएल मैच नंबर 15) वेन्यू- एम चिन्नास्वामी 


लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मैच में लखनऊ ने 213 रनों का पीछा करते हुए आखिरी गेंद पर मैच जीता था. लखनऊ को आखिरी ओवर में जीत के लिए 5 रनों की दरकार थी. आरसीबी की ओर से गेंदबाज़ी कर रहे हर्षल पटेल ने ओवर में 2 विकेट भी चटका लिए थे. 


आखिरी गेंद पर जीत के लिए 1 रन चाहिए था और लखनऊ की ओर से आवेश खान स्ट्राइक पर थे. आवेश खान ने बल्ले पर गेंद लगे बिना ही भाग कर एक रन पूरा कर लिया था और इस तरह से रोमांच मुकाबले में लखनऊ को जीत मिली थी. 


4 चेन्नई बनाम राजस्थान (आईपीएल मैच नंबर 17) वेन्यू- चेपॉक


चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच में राजस्थान ने बड़े रोमांचक अंदाज़ में जीत दर्ज की थी. रनों का पीछा करते हुए चेन्नई को आखिरी ओवर में 21 रनों की दरकार थी और क्रीज़ पर महेंद्र सिंह धोनी के साथ रवींद्र जडेजा मौजूद थे. राजस्थान की ओर से आखिरी ओवर लेकर आए संदीप शर्मा ने धोनी और जडेजा के सामने 17 रन खर्च अपनी टीम को जीत दिलाई थी. 


संदीप शर्मा ने ओवर में दो वाइड बॉल और दो छक्के खाने के बाद भी अपनी टीम को 3 रनों से विजयी बनाया था. रवींद्र जडेजा और धोनी को स्ट्राइक पर देख सभी उम्मीद लगा रहे थे कि चेन्नई मैच जीत जाएगी, लेकिन ऐसा हो नहीं सका था. 


5 कोलकाता बनाम हैदराबाद (आईपीएल मैच नंबर 47) वेन्यू- राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम 


कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में केकेआर ने बड़े ही रोमांच ढंग से 5 रनों से जीत अपने नाम की थी. रनों का पीछा करते हुए हैदराबाद को आखिरी ओवर में 9 रनों की दरकार थी और अब्दुल समद व भुवनेश्वर कुमार क्रीज़ पर मौजूद थे. केकेआर के कप्तान नितीश राणा आखिरी ओवर स्पिनर वरुण चक्रवर्ती से करनावे का फैसला किया था. 


नितीश राणा के इस फैसले से सभी हैरान थे, लेकिन वरुण चक्रवर्ती ओवर में सिर्फ 3 रन खर्च कप्तान के फैसले पर खरे उतरे थे. ओवर की तीसरी गेंद पर चक्रवर्ती ने समद को आउट कर आधा मैच अपनी ओर कर लिया था. हैदराबाद को आखिरी गेंद पर 6 रनों की दरकार थी. चक्रवर्ती ने क्रीज़ पर मौजूद भुवनेश्वर कुमार को 107 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक टीम को 5 रनों से जिता दिया था. 


ये भी पढ़ें...


PAK vs NZ: हारिस रऊफ के रन आउट पर चला ड्रामा, पाकिस्तान ने वीडियो शेयर कर पूछा- आउट और नॉट आउट