IPL को शुरू हुए अभी ठीक से तीन हफ्ते भी नहीं हुए हैं लेकिन इस दौरान कई जबरदस्त फील्डिंग के नमूने देखे जा चुके हैं. बाउंड्रीज़ बचाने हो, सिंगल रन रोकने हो या फिर कैच हो, कई मौकों पर इस सीजन में दमदार फील्डिंग देखी गई है. कुछ कैच तो ऐसे रहे हैं, जिनकी चर्चा खत्म ही नहीं हो रही है. ये ऐसे हैरतअंगेज कैच हैं, जो इस सीजन में सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. देखें टॉप-3 कैच..
1. IPL में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में 36 वर्षीय अंबाती रायडू ने एक शानदार कैच लपका. CSK के खिलाड़ी अंबाती रायडू ने RCB की पारी के 16वें ओवर में यह बेमिसाल कैच पकड़ा. रविंद्र जडेजा गेंदबाजी कर रहे थे और क्रीज पर उनके सामने आकाशदीप बल्लेबाजी कर रहे थे. ओवर की चौथी गेंद पर आकाशदीप ने सिंगल निकालने के मकसद से एक शॉट खेला लेकिन गेंद बल्ले पर ठीक से नहीं आ सकी और गेंद कुछ देर के लिए हवा में उठ गई. रायडू ने बड़ी फूर्ति के साथ हवा में डाइव लगाते हुए इस कैच को पकड़ा. सोशल मीडिया पर यह कैच छाया हुआ है. यूजर्स इस कैच के लिए रायडू को 'उड़ता रायडू' नाम दे चुके हैं.
2. बीते सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच हुए मुकाबले में भी एक शानदार कैच देखने को मिला. सनराइजर्स के राहुल त्रिपाटी ने शुभमन गिल का एक हैरतअंगेज कैच पकड़कर सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी. यह कैच गुजरात की पारी के तीसरे ओवर में लिया गया था. भुवनेश्वर कुमार की एक लेंथ बॉल पर शुभमन ने कवर के ऊपर से शॉट खेला, गेंद हवा में थी और राहुल त्रिपाठी ने भी हवा में डाइव लगाते हुए इसे लपक लिया. त्रिपाठी अगर यह कोशिश नहीं करते तो गेंद सीधे बाउंड्री पर जाती लेकिन उनके इस कैच ने शुभमन को पवेलियन भेज दिया.
3. IPL के पहले हफ्ते में शुभमन गिल ने भी एक लाजवाब कैच पकड़ा था. लखनऊ जायंट्स के खिलाफ मैच के चौथे ओवर में गुजरात टाइटंस के गेंदबाज वरूण ओरोन ने एविन लुईस को एक बाउंसर फेंकी, लुईस ने इस पर पूल शॉट खेला, गेंद काफी देर तक हवा में रही और नीचे इसके पीछे-पीछे शुभमन गिल भागते रहे. आखिरी में उन्होंने सुपर डाइव लगाकर यह कैच लपक लिया.
यह भी पढ़ें..
IPL: जब CSK ने लगातार चार IPL मैच गंवाने के बाद जीता था टाइटल, ऐसा रहा था सफर
IPL 2022: ये हैं IPL के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले दस बल्लेबाज़, लिस्ट में पांच भारतीय