आज से 15 साल पहले शुरू हुआ था आईपीएल का महाकुंभ, वीडियो शेयर कर के फैंस को याद दिलाए पुराने लम्हें
आईपीएल के 15 साल होने के बाद अब इसका एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में फैंस आईपीएल के इतिहास के सबसे ख़ास पलों को देख सकते हैं.
15 Years of IPL: आईपीएल (IPL) इस समय दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग बन गई है. दुनिया का हर खिलाड़ी एक बार आईपीएल में जरुर खेलना चाहता है. आज से 15 साल पहले आईपीएल (IPL) का पहला सीजन खेला गया था. जिसमे KKR का सामना RCB से हुआ था. ऐसे में आईपीएल को 15 साल होने के बाद बीसीसीआई की तरफ से एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में आईपीएल के सबसे महत्वपूर्ण पलों को रखा गया है:
शेयर किया गया वीडियो
आईपीएल के 15 साल होने के बाद अब इसका एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में फैंस आईपीएल के इतिहास के सबसे ख़ास पलों को देख सकते हैं. इस वीडियो में मैकुलम की 158 रन की पारी और सचिन का पहला आईपीएल शतक भी है. इस वीडियो को आईपीएल की आधिकारिक साइट पर अपलोड किया गया है. जिसे फैंस काफी ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं.
— Ashutosh Singh (@ashupratap18) April 18, 2022
2008 में हुई थी आईपीएल की शुरुआत
आईपीएल का पहला सीजन 2008 में खेला गया था. आईपीएल 2008 का आयोजन 18 अप्रैल से 1 जून के बीच किया गया था. पहले आईपीएल में आठ टीमों ने हिस्सा लिया था. इस दौरान लीग में 59 मैच खेले गए थे.
इस सीजन का फाइनल मैच राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया था. फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को तीन विकेट से हराया. तब ये सफर जारी है और हर साल युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला है.
वहीं, इस बार लीग में दस टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस बार गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजायंट्स को लीग में पहली बार खेलने का मौका मिला है.
यह भी पढ़ें..