SRH vs RCB: बेंगलुरु के गढ़ में ट्रेविस हेड का कोहराम, कोहली-बटलर-रोहित को पीछे छोड़ जड़ा सबसे तेज शतक
SRH vs RCB: सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच में ट्रेविस हेड ने आईपीएल के इतिहास का चौथा सबसे तेज शतक ठोक दिया है.
![SRH vs RCB: बेंगलुरु के गढ़ में ट्रेविस हेड का कोहराम, कोहली-बटलर-रोहित को पीछे छोड़ जड़ा सबसे तेज शतक travis head hit fourth fastest century in ipl history just 39 balls against royal challengers bengaluru ipl 2024 srh vs rcb SRH vs RCB: बेंगलुरु के गढ़ में ट्रेविस हेड का कोहराम, कोहली-बटलर-रोहित को पीछे छोड़ जड़ा सबसे तेज शतक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/15/fd66b288971a3523391d2cf66fce687c1713194240157975_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
SRH vs MI: सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी आईपीएल 2024 में एक अलग ही टच में नजर आ रही है. अब ट्रेविस हेड इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में SRH की ओर से शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने SRH की पारी के 12वें ओवर में विजय कुमार विषक की गेंद पर चौका लगाकर मात्र 39 गेंद में शतक लगा दिया है. उन्होंने 100 रन बनाने के लिए 9 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के भी लगाए. ट्रेविस हेड अब आईपीएल के मौजूदा सीजन में शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले विराट कोहली, जोस बटलर और रोहित शर्मा ने भी शतक बनाया था. वो आईपीएल 2024 में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी हैं. उनसे पहले विराट ने 67 गेंद, रोहित शर्मा ने 61 गेंद और जोस बटलर ने 58 गेंद में शतक लगाया था.
ट्रेविस हेड ने 39 गेंद में अपना शतक पूरा किया है और इसी के साथ वो आईपीएल के इतिहास में चौथा सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं. डेविड मिलर (38), युसुफ पठान (37) और क्रिस गेल (30) सबसे तेज शतक लगाने के मामले में उनसे आगे हैं. ट्रेविस हेड अब SRH के लिए भी सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने हैं. उनसे पहले हैदराबाद के लिए सबसे तेज शतकीय पारी खेलने का रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम था, जिन्होंने साल 2017 में KKR के खिलाफ 43 गेंद में शतक लगाया था. ट्रेविस हेड ने साथ ही आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज होने का रिकॉर्ड भी बना दिया है. उनसे पहले यह रिकॉर्ड एडम गिलक्रिस्ट के नाम था, जिन्होंने 2008 में डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलकर 42 गेंद में शतक ठोका था.
आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज शतक
आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी क्रिस गेल हैं, जिन्होंने 2013 में RCB के लिए खेलते हुए मात्र 30 गेंद में शतक जड़ दिया था. युसुफ पठान आज तक इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे तेज शतकीय पारी खेलने वाले बल्लेबाज हैं. 2010 में उनके बल्ले से मात्र 37 गेंद में शतक आया था. दक्षिण अफ्रीका के तूफानी बल्लेबाज डेविड मिलर भी सबसे तेज शतक लगाने के मामले में आगे हैं. मिलर ने 2013 में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए 38 बॉल में शतक लगाया था.
यह भी पढ़ें:
फिर पाकिस्तान क्रिकेट की खुली पोल, PCB ने अब तक नहीं दी मोहम्मद हफीज की सैलरी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)