DC vs SRH: दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. ऐसा लग रहा है जैसे ऋषभ पंत का ये फैसला उन्हीं पर उल्टा पड़ गया है. ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की जोड़ी ने विपक्षी टीमों के लिए मुश्किल खड़ी की हुई हैं. ट्रेविस हेड ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में मात्र 16 गेंद में फिफ्टी लगा दी है. अब हेड आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने के मामले में पहले स्थान पर आ गए हैं. इससे पहले अभिषेक शर्मा ने इसी सीजन में 16 गेंद में अर्धशतक पूरा किया था. ट्रेविस हेड ने पचास रन पूरे करने के लिए 4 चौके और 7 छक्के लगाकर DC के गेंदबाजों का भूत बना दिया था.


हेड वही बल्लेबाज हैं, जिन्होंने आईपीएल 2024 में ही रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ मैच में 18 गेंद में फिफ्टी ठोक डाली थी. उन्होंने उसी मैच में 39 गेंद में शतकीय पारी खेलकर इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में चौथा सबसे तेज शतक ठोक डाला था. अब हेड ने अपनी सबसे तेज फिफ्टी के रिकॉर्ड को बेहतर कर लिया है. हेड अब आईपीएल के इतिहास में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी बन गए हैं. उनसे आगे इस मामले में सिर्फ पैट कमिंस हैं, जिन्होंने 2022 में KKR के लिए खेलते हुए मात्र 14 गेंद में फिफ्टी पूरी कर ली थी.


ट्रेविस हेड के अलावा अभिषेक शर्मा ने भी दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों की खूब धुनाई की है. अभिषेक ने दिल्ली के खिलाफ मैच में मात्र 12 गेंद में 46 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 2 चौके और 6 छक्के भी लगाए. वो हालांकि SRH के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड बनाने से चूक गए, लेकिन ट्रेविस हेड के साथ उनकी 34 गेंद में 131 रन की ताबड़तोड़ पार्टनरशिप ने दिल्ली के खिलाफ मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को फ्रंटफुट पर ला दिया है.


यह भी पढ़ें:


'मैं वो सबकुछ करने को तैयार, जिससे...', T20 WORLD CUP खेलने पर दिनेश कार्तिक का बड़ा बयान