IPL 2024: 533 रन के साथ ट्रेविस हेड ऑरेंज कैप के करीब, पर्पल कैप के लिए 3 गेंदबाजों के बीच टक्कर
IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक ओपनर ट्रेविस हेड 11 मैचों में 201.89 के स्ट्राइक रेट से 533 रन बना चुके हैं. वह विराट कोहली से सिर्फ 9 रन पीछे हैं.
IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में बल्लेबाजों का बोलबाला दिखा है. इस सीजन कई बल्लेबाज बेखौफ बल्लेबाजी कर रहे हैं. वहीं अगर सबसे ज्यादा रन बनाने की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली शीर्ष पर हैं. हालांकि, सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार ओपनर ट्रेविस हेड अब कोहली से सिर्फ 9 रन पीछे हैं. हेड 11 मैचों में 201.89 के स्ट्राइक रेट से 533 रन बना चुके हैं. वह इस सीजन अब तक 500 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं.
ऑरेंज कैप की रेस में शामिल हुए ट्रेविस हेड
ऑरेंज कैप फिलहाल विराट कोहली के पास है. विराट ने अब तक 11 मैचों में 67.75 की औसत और 148.09 के स्ट्राइक रेट से 542 रन बनाए हैं. सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट से पीछे चेन्नई सुपर किंग्स के ऋतुराज गायकवाड़ हैं. गायकवाड़ के नाम 11 मैचों में 541 रन हैं. वहीं तीसरे नंबर पर ट्रेविस हेड हैं. इन तीनों के बाद चौथे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन हैं. सैमसन के नाम 11 मैचों में 471 रन हैं.
सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जसप्रीत बुमराह टॉप पर
आईपीएल 2024 में अभी पर्पल कैप मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह के नाम है. बुमराह ने 12 मैचों में 18 विकेट झटके हैं. हालांकि, पंजाब किंग्स के हर्षल पटेल उनसे सिर्फ एक विकेट पीछे हैं. पटेल 11 मैचों में 17 विकेट ले चुके हैं. वहीं केकेआर के वरुण चक्रवर्ती 16 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के टी नटराजन 15 विकेट के साथ चौथे स्थान पर हैं. हालांकि, टूर्नामेंट के अंत तक पर्पल कैप में बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है.
आज बुमराह से छिन सकती है पर्पल कैप
आईपीएल 2024 में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला होगा. ऐसे में हर्षल पटेल इस मैच में पर्पल कैप अपने नाम कर सकते हैं. वहीं विराट कोहली भी आज ऑरेंज कैप को गायकवाड़ और हेड से दूर ले जा सकते हैं. फिलहाल, इस सीजन पर्पल कैप और ऑरेंज कैप कौन जीतेगा, इसे लेकर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है.