IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच चेपॉक स्टेडियम में आईपीएल 2024 का दूसरा क्वालीफायर मैच खेला जा रहा है. इस मैच में ट्रेंट बोल्ट ने टी20 क्रिकेट के इतिहास में पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में जगह बना ली है. टी20 क्रिकेट के इतिहास पर नजर डालें तो अभी तक ऐसे केवल तीन ही खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने पहले 6 ओवरों के अंदर 100 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. अब इस सूची में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का नाम भी जुड़ गया है. वो टी20 क्रिकेट के इतिहास में पावरप्ले ओवरों के भीतर अब तक 100 से अधिक विकेट चटका चुके हैं. उन्होंने यह उपलब्धि आईपीएल 2024 के क्वालीफायर 2 मैच में हासिल की है.
पावरप्ले के किंग ट्रेंट बोल्ट
ट्रेंट बोल्ट ने 2015 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए अपना आईपीएल डेब्यू किया था. वो इस लीग में राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी खेले हैं और अब राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा हैं. अपने टी20 क्रिकेट करियर में उन्होंने कई अन्य टीमों का प्रतिनिधित्व किया है. बोल्ट ने हैदराबाद के खिलाफ क्वालीफायर 2 मैच में उन्होंने पावरप्ले ओवरों में तीन विकेट लिए हैं. उन्होंने पहले ओवर में अभिषेक शर्मा और 5वें ओवर में राहुल त्रिपाठी का विकेट लेकर टी20 क्रिकेट के पावरप्ले ओवरों में 100 विकेट पूरे कर लिए थे. पारी के पांचवें ही ओवर में उन्होंने एडन मारक्रम को भी पवेलियन भेजा. इसी के साथ अब ट्रेंट बोल्ट ने टी20 में पहले 6 ओवरों के अंदर 101 विकेट ले लिए हैं. ट्रेंट बोल्ट का टी20 करियर 223 मैचों का है, जिनमें उन्होंने 254 विकेट चटकाए हैं.
ये गौर करने वाली बात है कि पावरप्ले ओवरों में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज डेविड विली सबसे ऊपर हैं. डेविड विली ने अपने टी20 करियर में अब तक 292 मैच खेलते हुए 295 विकेट लिए हैं, जिनमें से 128 पावरप्ले ओवरों के अंदर आई हैं. इस लिस्ट में भुवनेश्वर कुमार एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं. भुवनेश्वर अब तक अपने टी20 करियर में 284 मैचों में 299 विकेट ले चुके हैं. इनमें से भुवनेश्वर की 118 विकेट पहले 6 ओवरों के अंदर आई हैं.
यह भी पढ़ें:
टी20 वर्ल्ड कप के लिए आज होना था पाकिस्तान टीम का एलान, PCB चीफ ने अचानक रुकवा दिया, जानिए क्यों