VIDEO: राजस्थान रॉयल्स की जीत के बाद ट्रेंट बोल्ट ने जीता फैन का दिल, गिफ्ट कर दी अपनी जर्सी
Trent Boult Video: ट्रेंट बोल्ट ने दूसरे क्वालीफायर में जीत के बाद अपने एक फैन को जर्सी गिफ्ट कर दी. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

Trent Boult Video Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bangalore Qualifier 2 IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2022 के दूसरे क्वालीफायर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 7 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ राजस्थान ने फाइनल में जगह बना ली है. आरसीबी के खिलाफ मैच के बाद अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला. राजस्थान के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने एक फैन का दिन बना दिया. उन्होंने अपनी जर्सी उतारकर फैन को गिफ्ट कर दिया. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.
ट्रेंट बोल्ट ने आरसीबी के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की. उन्होंने एक विकेट भी लिया. राजस्थान की जीत के बाद बोल्ट मैदान से ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहे थे. वहीं उन्हें एक फैन मिल गया. बोल्ट ने अपनी जर्सी उतारकर उसे गिफ्ट कर दी. उन्होंने जिसे अपनी जर्सी दी वह एक बच्छा था, लेकिन वह बोल्ट का फैन था. बोल्ट के इस कदम की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है. इसका एक वीडियो राजस्थान ने अपने ऑफीशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
गौरतलब है कि बोल्ट ने आईपीएल 2022 में काफी अच्छी बॉलिंग की. इस सीजन में उन्होंने 15 मैच खेलते हुए 15 विकेट झटके. बोल्ट का इस सीजन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 18 रन देकर 2 विकेट लेना रहा. संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान ने भी शानदार प्रदर्शन किया. टीम लीग मैच खत्म होने के बाद पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर रही थी. राजस्थान ने 14 मैच खेलते हुए 9 में जीत हासिल की थी. जबकि उसे 5 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें : RR vs RCB: रियान पराग ने छोड़ा रजत पाटीदार का आसान सा कैच, फिर हुई चौकों-छक्कों की बारिश
IPL 2022: सीजन के बीच में साहा ने छोड़ा टीम का साथ, Whatsapp ग्रुप को भी किया लीव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

