(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2022 Final: ट्रेंट बोल्ट के पास इतिहास रचने का मौका, जीतना होगा प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड
IPL 2022: आईपीएल के इतिहास में अब तक 14 फाइनल मुकाबले खेले गए हैं. फाइनल में ऐसा कभी नहीं हुआ जब एक ही खिलाड़ी को दो बार प्लेऑफ ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला हो. ऐसे में बोल्ट के पास इतिहास रचने का मौका है.
GT vs RR Final: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में आज IPL 2022 का फाइनल (IPL 2022 Final) मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच रात 8 बजे शुरू होगा. दोनों ही टीमों के लिए यह मैच काफी अहम है. गुजरात जहां अपने पहले सीजन में ही खिताब जीतना चाहेगी तो वहीं राजस्थान 14 साल बाद चैंपियन बनना चाहेगी. फाइनल मुकाबले में राजस्थान के तेज गेंदबाज ट्रेट बोल्ट एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.
बोल्ट को करना होगा शानदार प्रदर्शन
आईपीएल के इतिहास में अब तक 14 फाइनल मुकाबले खेले गए हैं. फाइनल में ऐसा कभी नहीं हुआ जब एक ही खिलाड़ी को दो बार प्लेऑफ ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला हो. लेकिन राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज बोल्ट आईपीएल के फाइनल में पहले भी प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीत चुके हैं, ऐसे में अगर आज निर्णायक मुकाबले में वह शानदार प्रदर्शन कर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम करते हैं तो वह आईपीएल इतिहास में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी होंगे. 2020 में मुंबई की ओर से खेलते हुए बोल्ट ने फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता था.
आईपीएल के फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच खिताब जीतने वाले खिलाड़ी
- 2008: यूसुफ़ पठान- रॉजस्थान रॉयल्स
- 2009: अनिल कुंबले- आरसीबी
- 2010: सुरेश रैना- चेन्नई सुपर किंग्स
- 2011: मुरली विजय- चेन्नई सुपर किंग्स
- 2012: मनिंदर बिस्ला- कोलकाता नाइटराडर्स
- 2013: कीरोन पोलार्ड- मुंबई इंडियंस
- 2014: मनीष पांडेय- कोलकाता नाइटराडर्स
- 2015: रोहित शर्मा- मुंबई इंडियंस
- 2016: बेन कटिंग- हैदराबाद
- 2017: क्रुणाल पांड्या- मुंबई इंडियंस
- 2018: शेन वाटसन- चेन्नई सुपर किंग्स
- 2019: जसप्रीत बुमराह- मुंबई इंडियंस
- 2020: ट्रेंट बोल्ट- मुंबई इंडियंस
- 2021: फाफ डुप्लेसिस- चेन्नई सुपर किंग्स
ये भी पढ़ें...