(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2022: गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में ट्रेंट बोल्ट ने अपने नाम किया ये खास रिकार्ड, जहीर खान को पीछे छोड़ा
IPL 2022 Qualifier: मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने बोल्ट को 8 करोड़ रूपए कीमत पर अपने नाम किया था. बोल्ट इस सीजन में अब तक 14 विकेट ले चुके हैं.
IPL 2022 Qualifier: राजस्थान रॉयल्स (RR) के लेफ्ट ऑर्म पेसर ट्रेंट बोल्ट ने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ क्वॉलीफायर-1 में अपनी बॉलिंग से खासा प्रभावित किया. बोल्ट ने गुजरात टाइटंस (GT) की पारी के पहले ओवर की दूसरी बॉल पर ऋद्धिमान साहा को आउट किया. साहा के विकेट के साथ ही कीवी पेसर ने एक खास रिकार्ड अपने नाम कर लिया. बोल्ट अब तक आईपीएल में पहले ओवर में 15 बल्लेबाजों को आउट कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने पूर्व भारतीय गेंदबाज प्रवीण कुमार की बराबरी कर ली.
पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं भुवी
पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के पेसर भुवनेश्वर कुमार टॉप पर हैं. कुमार ने अब तक 20 बार पारी के पहले ओवर में विकेट ले चुके हैं. वहीं, प्रवीण कुमार और ट्रेंट बोल्ट 15-15 बार यह कारनामा कर चुके हैं. क्वॉलीफायर-1 में ट्रेंट बोल्ट ने गुजरात टाइटंस (GT) के ओपनर ऋद्धिमान साहा को पहले ओवर की दूसरी बॉल पर आउट किया. इस सीजन में तीसरी बार ऐसा हुआ जब बोल्ट ने पारी के पहले ओवर में विकेट अपने नाम किया. इससे पहले मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने बोल्ट को 8 करोड़ रूपए कीमत पर अपने नाम किया. बोल्ट इस सीजन अब तक 14 विकेट ले चुके हैं.
IPL में पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर
भुवनेश्वर कुमार- 20 विकेट
प्रवीण कुमार/ट्रेंट बोल्ट- 15 विकेट
संदीप शर्मा- 13 विकेट
जहीर खान-12 विकेट
इससे पहले क्वॉलीफायर-1 में गुजरात टाइटंस (GT) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को हरा दिया. इस जीते के साथ ही हार्दिक पांड्या की टीम फाइनल में पहुंच गई. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 188 रन बनाए. इस मैच में पावरप्ले के दौरान राजस्थान रॉयल्स (RR) के लेफ्ट आर्म पेसर ट्रेंट बोल्ट ने शानदार बॉलिंग की. उन्होंने अपनी इनस्विंगर बॉल से साहा को शिकार बनाया. बॉल साहा के बैट में लगने के बाद विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों में चली गई.
ये भी पढ़ें-
Shikhar Dhawan: इस वजह से शिखर धवन को साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए टीम इंडिया में नहीं मिली जगह, जानें
IPL Qualifier: आखिरी बॉल पर राजस्थान के 2 खिलाड़ी हुए रन आउट और बने 5 रन, जानिए ऐसा कैसे हुआ