Trent Boult: अपने 'ड्रीम हैट्रिक' में इन 3 बल्लेबाजों को आउट करना चाहते हैं ट्रेंट बोल्ट, संजू सैमसन पर कही ये बात
ट्रेंट बोल्ट ने कहा कि करूण नायर उन बल्लेबाजों में शामिल हैं, जो उनके खिलाफ अच्छी बैटिंग करता है. साथ ही उन्होंने बताया कि आईपीएल में अगर हैट्रिक लेते हैं तो उनके 3 ड्रीम विकेट कौन-कौन होंगे.
Trent Boult On His Dream Hat-Trick: IPL 2022 में राजस्थान रॉयल्स (RR) का शानदार प्रदर्शन जारी है. राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए जोस बटलर जैसे बल्लेबाज रन बना रहे हैं, वहीं ट्रेंट बोल्ट समेत अन्य गेंदबाज अहम मौकों पर विकेट निकाल रहे हैं. कीवी पेसर ट्रेंट बोल्ट का यह सीजन काफी शानदार रहा है. बोल्ट ने इंटरनेशनल लेवल पर भी बल्लेबाजों को खासा परेशान किया है. न्यूजीलैंड को पहले टेस्ट चैंपियनशिप का पहला खिताब दिलाने में बोल्ट का बड़ा योगदान है. न्यूजीलैंड की टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में फाइनल तक पहुंची थी, टीम को फाइनल तक पहुंचाने में भी बोल्ट महत्वपूर्ण योगदान दिया था.
करूण नायर को बॉल करने में मुझे दिक्कत होती है- बोल्ट
दरअसल, ट्रेंट बोल्ट ने एक इंटरव्यू में बताया कि किस बल्लेबाज को बलिंग करने में उन्हें परेशानी होती है. बोल्ट के मुताबिक, करूण नायर को बॉल करने में उन्हें परेशानी होती है. उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल लेवल पर मैंने करूण नायर के खिलाफ गेंदबाजी नहीं की है, लेकिन नेट सेशन में उनके खिलाफ बॉलिंग की है. उन्होंने आगे कहा कि नेट सेशन में करूण नायर मेरी बॉल को शानदार तरीके से खेलता है. उन्हें मेरी बॉल खेलने में ज्यादा पेरशानी नहीं होती है. मुझे लगता है कि करूण नायर उन बल्लेबाजों में शामिल हैं, जो मेरे खिलाफ अच्छी बैटिंग करता है. उन्हें मेरी बॉल खेलने में परेशानी नहीं होती है. वह मेरी बॉल पर बिल्कुल सहज तरीके से बैटिंग करते हैं.
विराट समेत इन 3 बैट्समेन को आउट कर 'ड्रीम हैट्रिक' चाहते हैं बोल्ट
इस इंटरव्यू में बोल्ट से हैट्रिक को लेकर सवाल किया गया. जब उनसे पूछा गया कि आईपीएल में अगर हैट्रिक लेते हैं तो आपके 3 कौन ड्रीम विकेट होंगे. इस सवाल के जवाब में कीवी पेसर ने विराट कोहली, टीम साउदी और जेम्श नीशम का नाम लिया. उन्होंने कहा कि वो चाहेंगे कि टीम साउदी उनकी हैट्रिक बॉल खेलें, वह उस पर प्रेशर बॉल पर पॉप करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं टिम साउदी के अलावा दबाव में गेंदबाजी करने के लिए किसी के बारे में नहीं सोच सकता था. इसके अलावा बोल्ट ने कहा कि विलियमसन मेरे दोस्त रहे हैं, इसलिए मैं अपने दोस्त का नाम नहीं ले सकता हूं. ट्रेंट बोल्ट ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन की कप्तानी पर कहा कि वह बेहद सुलझे हुए कप्तान हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि सैमसन काफी सकारात्मक, प्रभावशाली और शांत स्वाभाव के हैं.
ये भी पढ़ें-
KKR vs RR: डांस करके फैंस का एंटरटेनमेंट करते नजर आए Andre Russell, वायरल हो रहा वीडियो
IPL 2022: KKR की जीत के बाद ऐसी है प्वाइंट्स टेबल, रोमांचक हुई प्लेऑफ की रेस