IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के लिए पंजाब किंग्स की टीम में बड़ा बदलाव हुआ है. पंजाब किंग्स ने आईपीएल के अगले सीजन के लिए ट्रेवर बेलिस (Trevor Bayliss) को टीम का हेड कोच नियुक्त किया है. पंजाब किंग्स ने पिछले महीने ही साफ कर दिया था कि अनिल कुंबले (Anil Kumble) का टीम के साथ सफर खत्म हो गया है.


ट्रेवर बेलिस के पास इंटरनेशनल क्रिकेट में कोचिंग का अच्छा खासा अनुभव है. ट्रेवर बेलिस की कोचिंग में ही इंग्लैंड ने 2019 का वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम कियाथा. इतना ही नहीं ट्रेवर बेलिस पहले भी आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़े रहे हैं. ट्रेवर बेलिस के कोच रहते हुए केकेआर ने 2012 और 2014 में खिताब अपने नाम किया था.


अनिल कुंबले का कॉन्ट्रैक्ट रीन्यू नहीं करने के बाद ही पंजाब किंग्स ने ट्रेवर बेलिस को कोच बनाए जाने के संकेत दे दिए थे. टीम के मालिकों की ओर से कहा गया था कि ट्रेवर के पास कोचिंग का अच्छा खासा अनुभव है और वह टीम के लिए बेहतरीन विकल्प हैं.


बेलिस के सामना है यह चुनौती


वहीं अनिल कुंबले की बात करें तो उन्हें 2020 में टीम का कोच नियुक्त किया गया था. कुंबले के कोच रहते हुए पंजाब किंग्स ने 42 मुकाबले खेले जिनमें से सिर्फ 19 में उसेजीत मिली और 23 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा. पंजाब किंग्स ने पिछले साल केएल राहुल के स्थान पर मयंक अग्रवाल को टीम का कप्तान बनाया था. लेकिन टीम का यह दांव भी फेल रहा.


हालांकि ट्रेवर बेलिस के लिए पंजाब किंग्स के कोचिंग का जिम्मा संभालने की चुनौती आसान नहीं रहने वाली है. पंजाब किंग्स की टीम अभी तक एक बार भी विजेता नहीं बन पाई है. पंजाब किंग्स की टीम का प्रदर्शन पिछले तीन साल में तो और भी ज्यादा खराब रहा और वह एक बार भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई. असफलताओं की वजह से ही पंजाब किंग्स की पहचान बहुत ज्यादा बदलाव करने वाली टीम की बन गई है. 


Shaheen Afridi अपने पैसे से करवा रहे हैं इंग्लैंड में इलाज, शाहिद अफरीदी ने पीसीबी पर लगाए गंभीर आरोप