टीम इंडिया के युवा स्पिनर रवि बिश्नोई लगातार आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने कहा है कि वो लगातार चहल और राशिद खान को देखकर सीखने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो इन दोनों दिग्गजों से सीखने की कोशिश कर रहे हैं. 


सीखने की कर रहा हूं कोशिश 


रवि बिश्नोई ने कहा कि बचपन में मैं अनिल कुंबले और शेन वार्न को देखा करता था. मैं अब चहल और राशिद खान को देखता हूं. ये दोनों मॉडर्न डे क्रिकेट में सफल हैं. मैं इनसे ज्यादा से ज्यादा सीखने की कोशिश करता हूं. चहल ने मेरा काफी ज्यादा समर्थन किया है. वो मुझे गाइड भी करते हैं. चहल हर हालात में शांत रहते हैं. उन्हें पता होता है कि किस हालात में कौन सी गेंद फेंकनी है. वो मानसिक रूप से काफी ज्यादा मजबूत हैं. 


 'नहीं सोच रहा हूं T20 वर्ल्ड कप को लेकर'


टी20 वर्ल्ड कप में जगह बनाने को लेकर बात करते हुए रवि बिश्नोई ने कहा कि मैं अभी इस बारे में नहीं सोच रहा हूं. अगर मुझे मिलता है तो मैं इसका फायदा उठाना चाहूंगा. मेरा ध्यान इस समय सिर्फ आईपीएल पर है. मैं अभी ज्यादा दूर की नहीं सोच रहा हूं. अगर टी20 वर्ल्ड कप में जगह मिलती है तो मैं अपना बेस्ट देने की कोशिश करूंगा. 


आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि मैं इस मौके का फायदा जरुर उठाना चाहूंगा. काफी समय से हमने कोई भी आईसीसी ट्रॉफी भी नहीं जीती है. 


यह भी पढ़ें..


डुप्लेसिस ने डेविड विली को सौंपी थी RCB के विक्ट्री सॉन्ग लिखने की जिम्मेदारी, वीडियो में देखें गीत की पूरी मेकिंग


Watch: नील डायमंड का 'स्वीट कैरोलीन' गीत बना LSG का विक्ट्री सॉन्ग, खिलाड़ियों ने पैर थपथपाकर कुछ यूं गाया गाना