Tushar Deshpande on Fake News: IPL में शनिवार (8 अप्रैल) को खेले गए चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस मुकाबले के बाद से तुषार देशपांडे का एक बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था. इस बयान में तुषार को रोहित शर्मा के बारे में असभ्य टिप्पणी करते हुए कोट किया जा रहा था. इसे लेकर तुषार देशपांडे सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस की आलोचना का शिकार भी हो रहे थे. अब इस पर CSK के इस मध्यम तेज गति के गेंदबाज ने सफाई दी है.
क्या टिप्पणी हो रही थी वायरल?
चेन्नई और मुंबई के मैच में CSK बॉलर तुषार देशपांडे ने रोहित शर्मा को शानदार अंदाज में बोल्ड किया था. इसे लेकर सोशल मीडिया पर उनका एक बयान सामने आया था. इसमें तुषार यह कहते हुए कोट किए जा रहे थे कि रोहित शर्मा का विकेट लेना बेहद आसान हैं. वह विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की तरह नहीं हैं.
तुषार देशपांडे ने क्या कहा?
तुषार ने इस बयान को पूरी तरह फेक बताया है. उन्होंने रविवार रात को अपनी एक इंस्टा स्टोरी में सोशल मीडिया पर चल रही इस तरह की खबरों के स्क्रीनशॉट लेकर इस पर फेक लिखा है. तुषार ने अपनी सफाई में यह भी लिखा है कि, 'मैं ऊपर जिक्र किए गए सभी दिग्गज खिलाड़ियों का पूरा सम्मान करता हूं. मैंने इस तरह का नीचा दिखाने वाला बयान न तो कभी दिया है और न ही दूंगा. इस तरह की फेक न्यूज को फैलाना बंद करें.'
तुषार ने की थी दमदार गेंदबाजी
मुंबई इंडियंस के खिलाफ तुषार देशपांडे ने लाजवाब गेंदबाजी की थी. उन्होंने सबसे पहले विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे रोहित शर्मा को पवेलियन भेजा और उसके बाद खतरनाक नजर आ रहे टिम डेविड को आउट कर मुंबई की टीम को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया. तुषार ने तीन ओवर में 31 रन देकर दो विकेट झटके थे. इस मुकाबले में मुंबई की टीम महज 157 रन बना सकी थी, जवाब चेन्नई ने तीन विकेट खोकर आसानी से टारगेट हासिल कर लिया था.
यह भी पढ़ें...
IPL 2023: चेन्नई के खिलाफ मिली हार से बेहद निराश हैं रोहित शर्मा, मैच के बाद बताया कहां रह गई कमी