न्यूजीलैंड ने 25 मार्च से नीदरलैंड्स के खिलाफ शुरू हो रहे सीमित ओवर्स के मैचों के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इसमें टीम के 12 नियमित खिलाड़ी शामिल नहीं है. ये वे खिलाड़ी हैं, जिन्हें IPL फ्रेंचाइजियों ने रिटेन किया था या मेगा ऑक्शन में खरीदा था. इन खिलाड़ियों ने IPL में खेलने को तरजीह देते हुए राष्ट्रीय टीम से बाहर रहने का फैसला लिया है. हालांकि न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड पहले ही यह कह चुके थे कि टीम के कुछ नियमित खिलाड़ी नीदरलैंड्स के खिलाफ सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे, ऐसे में नए खिलाड़ियों को देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा.


नीदरलैंड्स की टीम मार्च के अंत में न्यूजीलैंड के दौरे पर होगी. 25 मार्च से 4 अप्रैल तक दोनों टीमों के बीच एक टी-20 और तीन वनडे मैच खेले जाने हैं. अब इनमें न्यूजीलैंड के केवल वे खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जो IPL की किसी भी टीम में शामिल नहीं किए गए हैं.


न्यूजीलैंड के कई मुख्य खिलाड़ी IPL की अलग-अलग टीमों का हिस्सा हैं. इनमें केन विलियमसन, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्युसन और जिमी निशम जैसे कई बड़े नाम हैं. राजस्थान रॉयल्स ने सबसे ज्यादा तीन कीवी खिलाड़ियों को खरीदा है, जिसमें ट्रेंट बोल्ट, जेम्स नीशम और डैरेल मिचेल शामिल हैं. वहीं, हैदराबाद की कप्तानी इस सीजन केन विलियमसन करेंगे.


नीदरलैंड्स के खिलाफ सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में न्यूजीलैंड की अगुवाई टॉम लाथम करेंगे. ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल और विकेटकीपर-बल्लेबाज डेन क्लीवर को भी इस सीरीज में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिलेगा.


न्यूजीलैंड की टी-20 टीम: टॉम लाथम (कप्तान), डग ब्रैसवेल, माइकल ब्रैसवेल, मार्क चैपमैन, डेन क्लीवर, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, स्कॉट कुग्लेन, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकर, विल यंग.


न्यूजीलैंड की वनडे टीम: टॉम लाथम (कप्तान), डग ब्रैसवेल, माइकल ब्रैसवेल, मार्क चैपमैन, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकर, विल यंग, काइल जैमिसन, हेनरी निकोल्स, रॉस टेलर.


यह भी पढ़ें..


शुरुआत से IPL का हिस्सा रहे हैं ये 3 खिलाड़ी, पहली बार टूर्नामेंट में रहेंगे गैरमौजूद


एक वनडे मैच में शतक और पांच विकेट, महज इन तीन ऑलराउंडर्स के नाम दर्ज है यह खास रिकॉर्ड