Cheteshwar Pujara: काउंटी मैच में पुजारा के साथ बैटिंग करने उतरे पाक विकेटकीपर बल्लेबाज रिजवान, फैंस ने कुछ यूं किया रिएक्ट
Cheteshwar Pujara: काउंटी क्रिकेट में पुजारा और पाकिस्तानी बल्लेबाज रिजवान का साथ बैटिंग करना क्रिकेट फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
![Cheteshwar Pujara: काउंटी मैच में पुजारा के साथ बैटिंग करने उतरे पाक विकेटकीपर बल्लेबाज रिजवान, फैंस ने कुछ यूं किया रिएक्ट Twitter goes crazy as picture of Pujara Rizwan dream partnership goes viral Cheteshwar Pujara: काउंटी मैच में पुजारा के साथ बैटिंग करने उतरे पाक विकेटकीपर बल्लेबाज रिजवान, फैंस ने कुछ यूं किया रिएक्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/30/cf35ff5ebab2951fc7a27da2f4ed08a2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
County Cricket: काउंटी क्रिकेट में भारत के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का शानदार फॉर्म जारी है. ससेक्स के लिए खेल पुजारा अब तक 3 शतक जड़ चुके हैं. शुक्रवार को डरहम के खिलाफ भी पुजारा ने शतकीय पारी खेली. दिन का खेल खत्म होने तक पुजारा 128 रन बनाकर नॉट आउट रहे. वहीं, पुजारा के साथ दूसरे छोड़ पर पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान बैटिंग कर रहे हैं.
फोटो को खूब पसंद कर रहे क्रिकेट फैंस
पुजारा और रिजवान का साथ बैटिंग करना क्रिकेट फैंस को काफी पसंद आ रहा है. ट्विटर पर दोनों देशों के क्रिकेट फैंस दोनों की इस फोटो को खूब पसंद कर रहे हैं. ससेक्स के लिए खेल रहे भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा अब तक 5 मैचों में 1 दोहरा शतक समेत 3 शतक बना चुके हैं. डर्बीशायर के खिलाफ पुजारा नाबाद 201 रन बनाकर मै ड्रॉ करवाने में अहम भूमिका निभाई. वहीं, दूसरे मैच में ससेक्स को 1 पारी और 34 रन से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन उस मैच में भी पुजारा ने पहली पारी में 112 रनों का योगदान दिया.
'Was anxiously waiting for this': Twitter goes crazy as picture of Pujara, Rizwan's 'dream partnership' goes viral https://t.co/e1ueknRkMn pic.twitter.com/izYBEZeg5p
— Mark Zidane (@MarkZidane1) April 30, 2022
Indian batsman Chetashwar Pujara and Pakistan wicket-keeper batsman Mohammad Rizwan in one frame 👌 #MohammadRizwan #CricketEra04 pic.twitter.com/DL7b06HJ2w
— Cricket.Era04 (@CricketEra04) April 30, 2022
Cheteshwar Pujara 🇮🇳 and Mohammad Rizwan 🇵🇰 batting together on the crease for Sussex cricket ❤️#CountyChampionship pic.twitter.com/bJEbk7cayQ
— Rizwan Squad (@iamRizwanSquad) April 30, 2022Wouldn't it be great of the world was run by cricketers and not politicians?
— Cricket Badger Podcast 🏏🦡🇺🇦 (@cricket_badger) April 30, 2022
Cheteshwar Pujara and Mohammad Rizwan continue their sixth wicket partnership for Sussex today.
🇵🇰🇮🇳❤️🏏#CountyChampionship pic.twitter.com/hrT52LICpN
वहीं, पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज रिजवान के लिए अब तक काउंट लीग अच्छा नहीं गया है. रिजवान डर्बीशायर के खिलाफ मैच में 22 रन बनाकर आउट हो गए थे. इसके अलावा दूसरे मैच की दोनों पारी में रिजवान दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए. बहरहाल, इस मैच पुजारा के साथ बैटिंग कर रहे रिजवान बड़ी पारी खेलने की करेंगे. भारत और पाकिस्तान के फैंस दोनों के साथ बैटिंग करते फोटो को काफी पसंद कर रहे हैं और अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स के स्टाफ ने बताया इस सीजन क्यों सफल हो रहे हैं कुलदीप यादव
IPL 2022: इयान बिशॉप बोले- मुंबई इंडियंस की लगातार हार से रोहित शर्मा 'टूट' गए हैं
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)