GT vs LSG, Hardik Pandya, Krunal Pandya: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज आईपीएल 2023 का 51वां मुकाबला खेला जा रहा है. गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले जा रहे इस मैच में कुछ ऐसा देखने को मिला जो आईपीएल इतिहास में कभी नहीं हुआ था. दरअसल टॉस के लिए गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या और लखनऊ के कप्तान क्रुणाल पांड्या पहुंचे. लीग के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब दो भाई आमने-सामने हों. LSG के नियमित कप्तान केएल राहुल चोट के कारण 16वें सीजन से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह क्रुणाल को फ्रेंचाइजी की कप्तानी सौंपी गई है.
लखनऊ ने जीता टॉस
मुकाबले की बात करें तो लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. टॉस के दौरान क्रुणाल ने कहा, हम पहले गेंदबाजी करेंगे. यह हमारे लिए एक सपने के सच होने जैसा है, हम भाई अपनी-अपनी टीम की कप्तानी कर रहे हैं. कुल मिलाकर विकेट वही खेलेगा. हमारे पास एक अच्छी बल्लेबाजी है और हम टोटल का पीछा करने के अपने मौके की कल्पना करते हैं. हमने अच्छी क्रिकेट खेली है और हम अंक तालिका में अच्छी स्थिति में हैं. नवीन की जगह क्विंटन डिकॉक को प्लेइंग 11 में जगह मिली है.
जो चाहता था वो मिला
वहीं हार्दिक पांड्या ने कहा, अगर मैं टॉस जीतता तो बल्लेबाजी ही करता. जो चाहता था वह मुझे मिल गया. यह एक भावुक दिन है, हमारे पिता को गर्व होगा. यह पहली बार हो रहा है, इसलिए हमारे परिवार को गर्व है. एक पांड्या आज जरूर जीतेगा. यह खुद को अभिव्यक्त करने और परिणाम के बारे में चिंता न करने के बारे में है. असफलता का डर मन में घर कर सकता है, लेकिन हमें अच्छी क्रिकेट खेलने की जरूरत है. हमें मजबूरी में एक बदलाव करना पड़ा है. लिटिल की जगह अल्जारी को प्लेइंग 11 में जगह मिली है.
ये भी पढ़ें:
DC vs RCB: क्या विराट कोहली की धीमी पारी के कारण हारी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर?