अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने आईपीएल के आयोजन के लिए उन्हें बीसीसीआई की तरफ से चिट्ठी मिलने की पुष्टि की है. यूएई क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि बीसीसीआई ने एक 'ऑफिशियल लेटर ऑफ इंटेंट' अमीरात क्रिकेट बोर्ड को भेजा है. बीसीसीआई ने पिछले हफ्ते यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के आयोजन का एलान किया था.


अमीरात क्रिकेट बोर्ड के सेक्रेटरी जनरल मुबशशिर उस्मानी ने कहा, बीसीसीआई की तरफ से ऑफिशियल लेटर ऑफ इंटेंट हमे मिला है. इस टूर्नामेंट को शुरू करने के लिए अब भारत सरकार से अनुमति मिलने की उम्मीद है.


हालांकि एक तरफ जहां बीसीसीआई भारत सरकार की अनुमति मिलना बाकी है, वहीं दूसरी तरफ अमीरात में इस टूर्नामेंट का आयोजन के लिए यूएई क्रिकेट बोर्ड अपना तैयारी शुरू कर चुका है. इस बार आईपीएल का आयोजन सितंबर 19 से नवंबर 8 तक होना है.


2014 में हुआ था आयोजन


मुबशशिर उस्मानी ने कहा, टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए बहुत लोगों को अमीरात में आना होगा. ऐसे में अलग अलग दफ़्टरों के एक्सपर्ट्स के साथ बातचीत शुरू हो चुकी है. अबू धाबी, दुबई और शारजाह स्पोर्ट्स कॉउन्सिल, पुलिस और स्वस्थ दफ़्टरों के साथ मिलकर इस इवेंट का आयोजन करने के लिए कोशिश की जाएगी.


इससे पहले 2014 में आईपीएल का आयोजन यूएई में किया गया था . कोरोना परिस्थिति को लेकर यूएई क्रिकेट बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि अरब अमीरात में कोविड को लेकर स्थिति पहले से बेहतर हो रही है और रिकवरी रेट भी काफी बढ़ चुका है. ऐसे में एक सफल आईपीएल के आयोजन की उम्मीद की जा सकती है.


पाकिस्तान गेंदबाज जुनैद खान ने की विराट की तारीफ, बताया दुनिया का नंबर वन बल्लेबाज