RCB Vs RR: आईपीएल 14 में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुई टक्कर के बाद उमरान मलिक का नाम चर्चा का विषय बना हुआ है. उमरान मलिक ने ऐसा कमाल किया है कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी उनके मुरीद हो गए हैं. आरसीबी के खिलाफ उमरान मलिक आईपीएल 14 में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज बन गए.


अपने दूसरे आईपीएल मुकाबले में ही उमरान मलिक ने इतिहास रचा है. उमरान मलिक ने आरसीबी के खिलाफ 153 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी. नॉर्खिया का 152 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी गेंद का रिकॉर्ड तोड़कर उमरान मलिक ने इस सीजन में सबसे तेज गेंद फेंकने का कीर्तिमान हासिल किया.


आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने उमरान मलिक को उनकी गेंदबाजी से प्रभावित होकर बेहद खास गिफ्ट दिया. विराट कोहली ने कहा, ''हर साल इस टूर्नामेंट में नए खिलाड़ी देखने को मिलते हैं. यह देखकर अच्छा लग रहा है कि एक भारतीय 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक रहा है. भारतीय क्रिकेट के लिए यह बेहद अच्छा संकेत है.


डेब्यू मैच से ही चर्चा में आए


अगर सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 14 में अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहता तो शायद उमरान मलिक को डेब्यू करने का मौका भी नहीं मिलता. लेकिन नटराजन के कोविड 19 पॉजिटिव होने ने उमरान की किस्मत को बदल दिया. उमरान को केकेआर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में डेब्यू का मौका मिला.


अपने पहले ही मुकाबले में उमरान ने 151 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी. अपने दूसरे मैच में तो उमरान और आगे निकल गए. आरसीबी की पारी में नौवें ओवर में उमरान ने 147, 150 151.9, 153 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ गेंद फेंकी और इसी के साथ वह इस सीजन के सबसे तेज गेंद फेंकने वाले बॉलर बन गए.


पाकिस्तान क्रिकेट का बुरा दौर जारी, श्रीलंका ने इस वजह से रद्द किया दौरा