(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2022: स्पीडस्टार उमरान मलिक की तारीफ में पूर्व पाक कप्तान ने पढ़े कसीदे, कहा- टीम इंडिया में मिलना चाहिए मौका
रवि शास्त्री ने हाल में ही कहा था कि उमरान मलिक जल्द ही टीम इंडिया में नजर आएंगे. इसके अलावा साउथ अफ्रीका के महान तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन ने भी उनकी तारीफ की है.
आईपीएल 15 (IPL 2022) में जम्मू-कश्मीर के तेज़ गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने सबको अपनी रफ़्तार से दीवाना बना दिया है. सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के लिए खेल रहे इस युवा गेंदबाज ने कोलकाता के खिलाफ 27 रन देकर 2 विकेट हासिल किये थे. उनके इस प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी राशिद लतीफ़ भी उनके मुरीद हो गए हैं.
ऑस्ट्रेलिया में मिलना चाहिए मौका
आगामी टी20 वर्ल्ड कप को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि आईपीएल के बाद भारतीय टीम एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू कर देगी. इन दोनों टूर्नामेंट में से एक में आप को उमरान को मौका देना चाहिये. ऑस्ट्रेलिया की तेज़ पिचों पर वो श्रीलंकाई, पाकिस्तानी और अफगानिस्तान के बल्लेबाजों को आउट कर ले जाएंगे. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया को भी उनसे दिक्कत हो सकती है.
इस रफ़्तार के नहीं हैं आदी
उन्होंने आगे कहा कि उमरान मलिक ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं क्योंकि बल्लेबाज़ इतनी तेज़ गेंद खेलने के आदी नहीं हैं. जितने भी तेज़ गेंदबाज़ 150 KM/H की रफ़्तार से गेंद डालते थे, सबकी रफ़्तार कम हो गई है मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, शाहीन शाह आफरीदी, सबकी रफ्तार कम हुई है. शाहीन स्विंग के साथ 145KM/H की रफ़्तार से गेंदबाज़ी कर पाते हैं. हारिस रऊफ के पास रफ़्तार है लेकिन वो इफेक्टिव नहीं है. मुझे लगता है कि उमरान मलिक आगे जाकर व्हाइट बॉल क्रिकेट में बड़ा नाम बनाएंगे. बता दें कि रवि शास्त्री ने हाल में ही कहा था कि उमरान मलिक जल्द ही टीम इंडिया में नजर आएंगे. इसके अलावा साउथ अफ्रीका के महान तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन ने भी उनकी तारीफ की है.
यह भी पढ़ेंः
DC vs RCB: आज दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के बीच होगी भिड़ंत, जानें किसका पलड़ा भारी