उमरान मलिक टेस्ट टीम में चुने जाने के योग्य हैं, लेकिन...जम्मू एक्सप्रेस के भविष्य को लेकर अजहरुद्दीन को है इस बात का डर
बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज और इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला.
![उमरान मलिक टेस्ट टीम में चुने जाने के योग्य हैं, लेकिन...जम्मू एक्सप्रेस के भविष्य को लेकर अजहरुद्दीन को है इस बात का डर Umran Malik deserves to be picked in India's Test team says Mohammad Azharuddin उमरान मलिक टेस्ट टीम में चुने जाने के योग्य हैं, लेकिन...जम्मू एक्सप्रेस के भविष्य को लेकर अजहरुद्दीन को है इस बात का डर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/23/4ac61d7783234238d84122ba3f00e0a5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज और इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला. इस सीरीज में आईपीएल में अपने रफ़्तार से सबको प्रभावित कर चुके उमरान मलिक भी नजर आएंगे. हालांकि उन्हें इंग्लैंड के खिअल्फ़ टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुना गया है. जिस पर टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक मोहम्मद अजहरुद्दीन ने सवाल खड़े किये है:
उमरान मलिक के चयन न होने पर उठाए सवाल
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उमरान मलिक को मौका नहीं मिला है. जिसके बाद मोहम्मद अजहरुद्दीन ने ट्वीट किया कि उमरान मलिक टेस्ट टीम में शामिल किये जाने के हकदार थे. उनके वर्क लोड को अच्छी तरह से मैनेज करना होगा. अगर हम ऐसा नहीं कर पाते हैं तो चोटों के शिकार बन जाएंगे. उम्मीद है कि वो हर वो मदद मिलेगी, जो एक तेज़ गेंदबाज़ को दी जाती है.
केविन पीटरसन ने भी किया था समर्थन
उमरान मलिक को लेकर बात करते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाज़ केविन पीटरसन ने भी कहा था कि वो उन्हें इंग्लैंड में टेस्ट मैच में टीम इंडिया में शामिल करना चाहिए. गौतलब है कि जम्मू-कश्मीर के 22 वर्षीय उमरान मलिक ने आईपीएल 2022 में अपनी तेज गेंदबाजी से सबको दीवाना बना दिया है. उन्होंने 14 मैच में 13.57 के स्ट्राइक रेट और 9.03 की इकॉनमी रेट से 22 विकेट हासिल किए हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है-
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविन्द्र जडेजा, रवि अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा
ये भी पढ़ें...
IPL 2022: एलिमिनेटर मुकाबले के लिए कोलकाता रवाना हुई RCB, लखनऊ सुपर जायंट्स से होनी है भिड़ंत
IND vs SA: इस खिलाड़ी के टीम इंडिया में शामिल होने पर सहवाग ने जताई खुशी, जहीर और नेहरा से की तुलना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)