Watch: उमरान मलिक की घातक गेंद पर पसलियां चोटिल करवा बैठे मयंक, बाद में बोले- 'एक्स-रे कराना पड़ेगा'
SRH vs PBKS: उमरान मलिक की एक तेज गेंद मयंक अग्रवाल की पसलियों पर लगी. इसके बाद मैदान पर फौरन फिजियो को बुलाना पड़ा. काफी देर तक खेल रुका रहा.
Umran Malik and Mayank Agarwal: IPL में बीती रात लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला था. इस मुकाबले में प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स आमने-सामने थी. दोनों ही टीमें जीत के साथ टूर्नामेंट से विदाई लेने के इरादे से मैदान में उतरी थी. इसमें सफलता पंजाब किंग्स के हाथ लगी. पंजाब ने यह मैच एकतरफा अंदाज में 5 विकेट से जीता. हालांकि पंजाब के कप्तान के लिए यह मुकाबला जीत की खुशी के साथ-साथ ढेर सारा दर्द भी लाया.
दरअसल पंजाब की टीम जब 158 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. तब सातवें ओवर में उमरान मलिक गेंदबाजी करने आए. उन्होंने अपनी तीसरी ही गेंद पर पंजाब के बल्लेबाज शाहरुख खान को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. इसके बाद क्रीज पर आए मयंक अग्रवाल को उमरान मलिक की एक बेहद तेज गेंद का सामना करना पड़ा. 143.2 किमी/घंटे की रफ्तार वाली यह गेंद टप्पा खाकर सीधे मयंक की पसलियों पर पड़ी. मयंक कुछ देर तो क्रीज पर खड़े रहे लेकिन जब दर्द बढ़ने लगा तो वह जमीन पर लेट गए. इसके बाद फौरन पंजाब के फिजियो को मैदान पर बुलाना पड़ा. देर तक मैच रुका रहा. जब यह सब चल रहा था तो मैदान से लेकर स्टेडियम में सन्नाटा पसरा हुआ था.
— Cred Bounty (@credbounty) May 22, 2022
मैच के बाद बोले मयंक, 'एक्स-रे कराना होगा'
मैच के बाद जब मयंक से उनकी चोट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'लग रहा है यह बड़ा दर्द देने वाला है. शायद मुझे अब एक्स-रे के लिए जाना होगा' उन्होंने इस चोट से पहले सनराइजर्स की पारी के दौरान उमरान मलिक जब बल्लेबाजी करने आ रहे थे तो उनसे क्या बातचीत हुई, इस पर भी जवाब दिया. मयंक ने कहा, 'मैंने उनसे पूछा था कि क्या तुमने प्रोटेक्शन के लिए कुछ पहना है क्योंकि उन्हें चोटिल नहीं होना चाहिए.'
IPL इतिहास के सबसे तेज गेंदबाज हैं उमरान मलिक
उमरान मलिक ने इस सीजन में अपनी तेज गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया है. सनराइजर्स के हर मुकाबले में वह 'फास्टेस्ट डिलिवरी ऑफ दी मैच' डालने वाले गेंदबाज रहे. उन्होंने इस सीजन में लगातार 150 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की है. वह 157 किमी/घंटे की रफ्तार से भी गेंद फेंक चुके हैं. यह अब तक के IPL के इतिहास में सबसे तेज गेंद हैं.
यह भी पढ़ें..
IND vs SA: शिखर धवन से लेकर सैमसन तक, इन खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका सीरीज में नहीं मिला मौका
Watch: दिल्ली के हारते ही जमकर झूमे RCB के खिलाड़ी, टिम डेविड के नाम के नारे भी लगे