13 साल के वैभव सूर्यवंशी के पिता को आया गुस्सा, उम्र में धोखाधड़ी की अटकलों पर दिया तीखा बयान
Vaibhav Suryavanshi IPL 2025 Team: 13 वर्षीय प्लेयर वैभव सूर्यवंशी को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा है.
![13 साल के वैभव सूर्यवंशी के पिता को आया गुस्सा, उम्र में धोखाधड़ी की अटकलों पर दिया तीखा बयान vaibhav suryavanshi father reacts son age fraud claims after ipl 2025 mega auction rajasthan royals bought vaibhav 13 साल के वैभव सूर्यवंशी के पिता को आया गुस्सा, उम्र में धोखाधड़ी की अटकलों पर दिया तीखा बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/26/5a9d3929231c85cc8947f8a6f08b9a041732597272473975_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vaibhav Suryavanshi Age Fraud Father Reaction: 13 साल का लड़का वैभव सूर्यवंशी आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में आने से पहले ही चर्चाओं में था. जब नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने उनके ऊपर 1.10 करोड़ रुपये की बोली लगाई तो क्रिकेट जगत हैरान रह गया. वैभव अब राजस्थान टीम में दिग्गज क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के अंडर बहुत कुछ सीखने वाले हैं. इस बीच वैभव एक गलत कारण से भी चर्चाओं में आ गए हैं क्योंकि जैसे ही वो ऑक्शन में करोड़पति बने वैसे ही इंटरनेट पर उनके खिलाफ उम्र में धोखाधड़ी की मुहिम छेड़ दी गई.
काफी लोगों का मानना है कि वैभव सूर्यवंशी की असली उम्र 15 साल है. एज फ्रॉड के कमेन्ट पर अब वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी ने आलोचकों को करारा जवाब दे डाला है. पीटीआई अनुसार संजीव सूर्यवंशी ने कहा, "जब वैभव की उम्र साढ़े 8 साल थी तब उसे BCCI के बोन टेस्ट से गुजरना पड़ा था. वो भारत की अंडर-19 टीम के लिए डेब्यू कर चुका है. हमें ऐसा कोई डर नहीं है. जरूरत पड़ने पर वैभव फिर से जांच करवाने को तैयार होगा." बता दें कि BCCI खिलाड़ियों की असली उम्र का पता लगाने के लिए बोन टेस्ट करवाती है.
कौन हैं वैभव सूर्यवंशी?
वैभव सूर्यवंशी बिहार के समस्तीपुर इलाके से आते हैं और डोमेस्टिक क्रिकेट में बिहार के लिए खेलते हैं. उन्होंने इसी साल रणजी ट्रॉफी में मुंबई के खिलाफ मैच में अपना फर्स्ट-क्लास डेब्यू किया था. उनके नाम अभी 5 फर्स्ट-क्लास मैचों में 100 रन हैं और एक विकेट भी ले चुके हैं. उन्होंने सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में राजस्थान के खिलाफ मैच में अपना टी20 डेब्यू भी कर लिया है, लेकिन पहले मैच में वो सिर्फ 13 रन बना पाए.
वैभव के पिता ने बताया कि उनका बेटा विवादों से दूर रहकर सिर्फ क्रिकेट खेलना चाहता है. संजीव सूर्यवंशी कहते हैं कि उनका बेटा अभी कुछ समय पहले तक डोरेमोन देखा करता था, लेकिन अब उसका पहला प्यार क्रिकेट का खेल बन गया है.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)