IPL 2025 Mega Auction: वैभव सूर्यवंशी भारत के उभरते हुए सितारे हैं. वे आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के बाद चर्चा में आ गए. वैभव भारत के लिए अंडर 19 एशिय कप 2024 में भी खेल रहे हैं. भारत का पहला मैच पाकिस्तान से था. वैभव इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए. वैभव कम उम्र में बड़े कारनामे कर चुके हैं. उन्हें आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा. लेकिन क्या आप जानते हैं उन्हें यह पैसा पूरा नहीं मिलेगा.
दरअसल वैभव सूर्यवंशी आईपीएल के सबसे उम्र के करोड़पति हैं. उन्हें बेस प्राइस से कई गुना ज्यादा दाम में खरीदा गया. वैभव राजस्थान रॉयल्स ने दांव लगाया. उन्हें 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा. लेकिन वैभव को यह पैसा पूरा नहीं मिलेगा. वैभव को इनकम टैक्स भी देना होगा. लेकिन यह कितना होगा, इसको लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. हालांकि इस पर कई तरह की खबरें सामने आयी हैं.
वैभव को कितना देना होगा टैक्स? -
टीवी9 की एक खबर के मुताबिक वैभव को 30 फीसदी टैक्स देना पड़ सकता है. लिहाजा उनका करीब 33 लाख रुपया टैक्स में जाएगा. वैभव को 1.10 करोड़ रुपए में से करीब 77 लाख रुपए मिलेंगे. वैभव के टैक्सेशन ब्रेकअप को देखें तो अर्न्ड इनकम के दायरे में आते है. इस तरह की इनकम अपनी स्किल या टैलेंट के जरिए कमाई जाती है. इसमें खेल, एक्टिंग या इस तरह के और भी क्षेत्र शामिल हैं. वैभव की कमाई काफी ज्यादा होगी. लिहाजा इसमें छूट नहीं मिलेगी.
वैभव पर दिल्ली कैपिटल्स की भी थी नजर -
वैभव भारत की अंडर 19 टीम का हिस्सा हैं. लिहाजा उनकी यहां से भी कमाई होती है. वैभव अभी महज 13 साल के हैं. लेकिन कम उम्र में ही दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्हें इसका फायदा आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में भी मिला. वैभव को राजस्थान के साथ-साथ दिल्ली कैपिटल्स भी खरीदना चाहती थी. वैभव पर ऑक्शन में पहली बोली दिल्ली ने ही लगाई थी.
यह भी पढ़ें : IND vs PM XI Warm-up Match: टीम इंडिया खेल रही थी वॉर्म-अप मैच, उधर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का हुआ निधन