RCB vs KKR: वरुण चक्रवर्ती ने अपने नवजात बेटे और पत्नी के नाम किया 'प्लेयर ऑफ दी मैच अवॉर्ड', बोले- "IPL के बाद मिलूंगा"
Varun Chakravarthy: IPL में बुधवार को हुए KKR vs RCB मैच में वरुण चक्रवर्ती 'प्लेयर ऑफ दी मैच' रहे. उन्होंने चार ओवर में महज 27 रन देकर तीन बड़े विकेट चटकाए.
Varun Chakravarthy Wife and Son: IPL में बुधवार (26 अप्रैल) रात को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मुकाबले में वरुण चक्रवर्ती ने लाजवाब गेंदबाजी की. KKR के इस स्पिनर ने चार ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट झटके. उन्होंने मैक्सवेल, महीपाल और दिनेश कार्तिक को पवेलियन भेजा. KKR की जीत में उनकी खास भूमिका रही. अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर वह 'प्लेयर ऑफ दी मैच' भी चुने गए. उन्होंने इस अवॉर्ड को अपने नवजात बेटे और पत्नी के नाम किया.
प्रजेंटेशन सेरेमनी में वरुण ने कहा, 'क्रिकेट ऐसा ही होता है. पिछले मैच में मुझे 49 रन पड़ गए थे और आज मुझे यह अवॉर्ड मिल गया. मेरा फोकस मेरी सटिकता पर है, ज्यादा वैरियेशन जोड़ने पर नहीं. मैं इस पर काफी काम कर रहा हूं. मैं एसी प्रतिबान और अभिषेक नायक को धन्यवाद कहना चाहूंगा. मैं इस अवॉर्ड को अपने नवजात बेटे और पत्नी को समर्पित करना चाहूंगा. मैं उनसे अब IPL के बाद ही मिलूंगा.'
वरुण चक्रवर्ती ने 11 दिसंबर 2020 को अपनी गर्लफ्रेंड नेहा खेडेकर से शादी रचाई थी. कुछ महीनों पहले ही वह पिता बने हैं. उन्होंने अपने बेटे का नाम आत्मन रखा है. आईपीएल के पहले उन्होंने अपने बेटे के साथ तस्वीर भी साझा की थी.
View this post on Instagram
KKR ने तोड़ा हार का सिलसिला
बेंगलुरु में खेले गए मुकाबले में KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जेसन रॉय (56) और नितीश राणा (48) की पारियों की बदौलत 5 विकेट खोकर 200 रन बनाए. जवाब में RCB की टीम निर्धारित ओवर तक 8 विकेट खोकर 179 रन ही बना सकी. वरुण चक्रवर्ती ने तीन और सुयश शर्मा व आंद्रे रसेल ने 2-2 विकेट चटकाए.
यह भी पढ़ें...
Arjun Tendulkar: अब बल्लेबाजी में भी अर्जुन तेंदुलकर ने पिता सचिन को पछाड़ा, इस मामले में निकले आगे