IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन को कोरोना वायरस की वजह मई की शुरुआत में ही स्थगित कर दिया गया. केकेआर के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बीसीसीआई आईपीएल को स्थगित करने पर मजबूर हुआ. वरुण चक्रवर्ती का कहना है कि कोरोना वायरस से उबरने के बाद अब भी कड़े अभ्यास के लिये फिट नहीं हैं क्योंकि वह काफी कमजोरी महसूस कर रहे हैं.


चक्रवर्ती 11 मई को इस बीमारी से उबर गये थे. वरुण फिलहाल चेन्नई स्थि​त अपने आवास पर फिटनेस हासिल कर रहे हैं. वरुण ने कहा, ''मैं अब अच्छा हूं और घर पर ही ठीक हो रहा हूं. कोविड—19 के बाद की परेशानियों के कारण मैं अभी अभ्यास नहीं कर पा रहा हूं. मुझे हालांकि खांसी या बुखार नहीं है लेकिन कमजोरी है. ' 


वरुण चक्रवर्ती का कहना है कि कोरोना वायरस से उबरने के बाद कम से कम दो हफ्ते आराम करना जरूरी है. उन्होंने कहा, ''मैंने जो कुछ सीखा है उसे मैं कोविड- 19 से उबर रहे अन्य खिलाड़ियों और लोगों को बताना चाहूंगा कि वे टेस्ट नेगेटिव आने के बाद कम से कम दो सप्ताह तक पूर्ण विश्राम करें.''


1 मई से शुरू हुए लक्षण


चक्रवर्ती ने कोरोना वायरस की दूसरी चुनौतियों के बारे में भी बात की. स्टार खिलाड़ी ने कहा, ''कोविड—19 से संक्रमित होने के बाद सबसे कड़ी चुनौती अपने दिमाग को विचलित होने से बचाना और जो कुछ हो रहा है उससे ध्यान हटाना था, क्योंकि आप अपने परिवार और टीम के साथियों से दूर अलग थलग रहते हो. मैंने स्वयं को व्यस्त रखने और शांतचितता के लिये ओशो की पुस्तकें पढ़ी.''


चक्रवर्ती को एक मई को लक्षणों का अहसास हुआ था जब वह प्रैक्टिस सेशन के दौरान बहुत जल्दी थकान महसूस कर रहे थे. उन्होंने कहा, 'यह सब कैसे शुरू हुआ. मैं एक मई को असहज महसूस कर रहा था. मैं बहुत थका हुआ महसूस कर रहा था. खांसी नहीं थी लेकिन हल्का बुखार था और इसलिए मैंने प्रैक्टिस सत्र में हिस्सा नहीं लिया.''


चक्रवर्ती का हेल्थ अपडेट मिलते ही केकेआर ने उनका आरटी पीसीआर टेस्ट करवाया. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वरुण को केकेआर कैंप से अलग कर दिया गया था और उन्हें क्वारंटीन रहने के लिए बोला गया.


पाकिस्तान सुपर लीग इस दिन होगी दोबारा शुरू, पीसीबी ने बनाया पूरा प्लान