Venkatesh Iyer Century: कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने शतक का आंकड़ा पार कर लिया है. उन्होंने 49 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. इस तरह वेंकटेश अय्यर आईपीएल 2023 सीजन में शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी हैरी ब्रूक ने सीजन का पहला शतक बनाया. वहीं, वेंकटेश अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शतक बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए ब्रेंडन मैकुलम ने पहला शतक बनाया था, लेकिन अब वेंकटेश अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शतक बनाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं.
शतक बनाकर रिली मेरेडिथ का शिकार बने वेंकटेश अय्यर
बहरहाल, वेंकटेश अय्यर 51 गेंदों पर 104 रन बनाकर पवैलियन लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 9 छक्के जड़े. वेंकटेश अय्यर को रिली मेरेडिथ ने अपना शिकार बनाया. हालांकि, वेंकटेश अय्यर ने आउट होने से पहली सीजन का दूसरा शतक बनाया. जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल में शतक बनाने वाले महज दूसरे खिलाड़ी बने. इससे पहले आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए एकमात्र शतक ब्रेंडन मैकुलम ने बनाया था. ब्रेंडन मैकुलम ने आईपीएल 2008 में शतक लगाने का कारनामा किया था.
मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य
वहीं, इस मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दरअसल, इस मैच में मुंबई इंडियंस के नियमित कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेल रहे हैं. इस कारण मुंबई इंडियंस के कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 185 रनों का स्कोर बनाया है. इस तरह मुंबई इंडियंस को मैच जीतने के लिए 186 रनों की दरकार है.
ये भी पढ़ें-