Venkatesh Iyer on KKR Retention List: आईपीएल 2025 के लिए सभी 10 टीमों की रिटेंशन लिस्ट सामने आ चुकी है. अब सबका ध्यान मेगा ऑक्शन पर जा टिका है, जो रिपोर्ट्स अनुसार 24-25 नवंबर को सऊदी अरब के रियाद में होना है. इस बीच कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ऐसी पहली टीम है, जिसने 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है और अब वह ऑक्शन में राइट टू मैच कार्ड का भी इस्तेमाल नहीं कर सकती. टीम से बाहर होने पर ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर का भावुक बयान सामने आया है.


कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL 2025 के लिए रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा और रमनदीप सिंह को रिटेन किया है. वेंकटेश अय्यर ने 2021 में KKR के लिए खेलते हुए अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी. वो इस टीम के लिए अब तक 50 मैचों में 1,326 रन बनाने के अलावा 3 विकेट भी ले चुके हैं.


KKR की रिटेंशन लिस्ट शानदार


अब रेव स्पोर्ट्ज अनुसार उन्होंने कहा, "मैं मानता हूं कि केकेआर ने बहुत अच्छे खिलाड़ियों को रिटेन किया है. 6 खिलाड़ियों के सहारे उन्होंने 14-16 ओवर की गेंदबाजी रिटेंशन में ही कवर कर ली है और बल्लेबाजी में टीम ने 5 पोजीशंस को रिटेन किए हुए खिलाड़ियों से तैयार कर लिया है. काश कि मैं भी उस रिटेंशन लिस्ट का हिस्सा बन पाता."


भावुक हुए वेंकटेश अय्यर


वेंकटेश अय्यर KKR की रिटेंशन लिस्ट में शामिल ना होने से साफ तौर पर नाखुश दिखे. उन्होंने कहा, "KKR ने मेरे करियर को नई उड़ान दी है और मैं भी पूरा जोर लगाकर इस टीम के लिए खेला हूं. केकेआर की टीम इसलिए भी खास है क्योंकि यहां स्क्वाड में 16 खिलाड़ी नहीं बल्कि प्लेयर, कोचिंग स्टाफ और मैनेजमेंट भी एक परिवार की तरह रहते हैं. हम एक परिवार की तरह रहे, इसलिए मैं शायद कोलकाता की रिटेंशन लिस्ट को देखकर थोड़ा भावुक भी हो सकता हूं कि मेरा नाम वहां मौजूद नहीं है. मैं 2022 में रिटेन हुआ था, लेकिन अब नहीं हुआ हूं. मैं जानता हूं कि ये चीजें किस तरह काम करती हैं."


यह भी पढ़ें:


4 वर्ल्ड कप और एक चैंपियंस ट्रॉफी, ICC ने कर दिया बम्पर एलान; क्रिकेट फैंस की हो गई बल्ले-बल्ले