IPL: ड्रीम डेब्यू के बाद बोले Venkatesh Iyer - परिवार के लिए बदल गई चीजें, लेकिन इस बात की है निराशा
Venkatesh Iyer: UAE में खेले गए आईपीएल-14 के दूसरे चरण से वेंकटेश ने अपने आईपीएल करियर का आगाज किया. इस बल्लेबाज ने केकेआर को फाइनल तक पहुंचाने में अहम रोल निभाया.
Venkatesh Iyer on IPL Debut: कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) के ओपनर वेंकटेश अय्यर( Venkatesh Iyer) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में ड्रीम डेब्यू किया. UAE में खेले गए आईपीएल-14 के दूसरे चरण से उन्होंने अपने आईपीएल करियर का आगाज किया. इस बल्लेबाज ने केकेआर को फाइनल तक पहुंचाने में अहम रोल निभाया. केकेआर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ फाइनल मुकाबला भले ही हार गई, लेकिन वेंकटेश अय्यर ने उस मुकाबले में जोरदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ा था.
वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल-14 में 10 मुकाबले खेले. उन्होंने 41.11 की औसत से 370 रन बनाए. आईपीएल में ड्रीम डेब्यू के बाद वेंकटेश अय्यर ने 'इंडियन एक्सप्रेस' से कहा, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरा ऐसा सफर रहेगा. अगर मैं अच्छा नहीं करता तो भी मुझे मजा आता. यह मेरा आईपीएल का पहला सीजन है, मैंने खुद से कहा था कि मैं प्रदर्शन को नहीं देखूंगा, इसके बजाय मैं उस प्रक्रिया को अधिक महत्व दूंगा जिसने मुझे यहां लाया है. मुझे कोई उम्मीद नहीं थी कि मैं इतना रन बनाउंगा. मैं बस आनंद लेना चाहता था.'
फाइनल में केकेआर को जीत के लिए 193 रनों का पीछा करना था. अय्यर ने सीजन का अपना चौथा अर्धशतक जड़ते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दी. वह 32 गेंदों में 50 रन बनाकर आउट हुए. अय्यर ने अपनी टीम के लिए मैच नहीं खत्म करने पर निराशा व्यक्त की.
अय्यर बोले-परिवार के लिए चीजें बदल गईं
वेंकटेश अय्यर ने कहा कि एक सेट बल्लेबाज के तौर पर मुझे जाकर दोनों मैच खत्म करने चाहिए थे. यह एक सामान्य खिलाड़ी और एक असाधारण खिलाड़ी के बीच मुख्य अंतर है. असाधारण खिलाड़ी खेल खत्म करते हैं. मैं अभी भी सोच रहा हूं कि मुझे खेल को अंत तक ले जाना चाहिए था, खासकर फाइनल में. अय्यर ने क्वालीफायर-2 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी अर्धशतक बनाया था. लेकिन आखिरी ओवरों के पहले ही वो आउट हो गए थे. केकेआर उस मैच को आखिर ओवर में जीती थी. राहुल त्रिपाठी ने आर अश्विन की गेंद पर सिक्स जड़कर टीम को जीत दिलाई.
वेंकटेश अय्यर ने कहा कि मेरे परिवार के लिए चीजें बदल गई हैं. दक्षिण भारतीय परिवारों में एक बात है कि वे लड़के को केवल अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहते हैं. माता-पिता को यह तय करने के लिए साहस चाहिए कि उनका बच्चा क्रिकेट खेलेगा. अब मेरे रिश्तेदार खुश हैं, इसलिए मैं अपने माता-पिता के चेहरे पर जो मुस्कान देखता हूं, वह मुझे खुश कर देती है. आईपीएल खत्म हो चुका है, लेकिन वेंकटेश अय्यर यूएई में ही रुके हैं. उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के साथ रखा गया है.
ये भी पढ़ें-
ICC T20 World Cup: टी20 विश्व कप में बने हैं कई अद्भुत रिकॉर्ड, जानकर रह सकते हैं हैरान