Venkatesh Iyer in IPL 2022: आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइटराइडर्स के सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. शनिवार को हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में भी अय्यर 6 गेंदों पर 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे. अपनी इस पारी में उन्होंने 1 चौका जड़ा. मार्को जेन्सन ने अय्यर को पवेलियन भेजा. अय्यर के निराशाजन प्रदर्शन के बाद से कयास लगाए जाने लगे हैं कि भारतीय टीम से उनकी छुट्टी हो सकती है. 


आईपीएल 2022 के शुरू होने से पहले अय्यर भारत के लिए चोटिल हार्दिक पांड्या की जगह ऑलराउंडर की भूमिका अदा कर रहे थे. ऐसे में माना जा रहा था कि वह पांड्या को रिप्लेस कर देंगे. लेकिन आईपीएल में उनके प्रदर्शन ने अब फिर से उनके सिलेक्शन पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है. वहीं आईपीएल 2022 में हार्दिक पांड्या शानदार लय में नजर आ रहे हैं. उनके कुशल नेतृत्व में गुजरात टाइंटस प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई भी कर चुकी है.



  • चेन्नई सुपर किंग्स vs कोलकाता नाइटराइडर्स: वेंकटेश अय्यर- 16 रन, 16 गेंद

  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs कोलकाता नाइट राइडर्स: वेंकटेश अय्यर- 10 रन, 14 गेंद

  • कोलकाता नाइट राइडर्स vs पंजाब किंग्स: वेंकटेश अय्यर- 3 रन, 7 गेंद

  • कोलकाता नाइट राइडर्स vs मुंबई इंडियंस: वेंकटेश अय्यर- 50 रन, 41 गेंद

  • कोलकाता नाइट राइडर्स vs दिल्ली कैपिटल्स: वेंकटेश अय्यर- 18 रन, 8 गेंद

  • सनराइजर्स हैदराबाद vs कोलकाता नाइट राइडर्स: वेंकटेश अय्यर- 6 रन, 13 गेंद

  • राजस्थान रॉयल्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स: वेंकटेश अय्यर- 6 रन, 7 गेंद

  • कोलकाता नाइट राइडर्स vs गुजरात टाइटंस: वेंकटेश अय्यर- 17 रन, 17 गेंद

  • दिल्ली कैपिटल्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स: वेंकटेश अय्यर- 6 रन, 12 गेंद

  • कोलकाता नाइट राइडर्स vs राजस्थान रॉयल्स: प्लेइंग 11 में मौका नहीं

  • लखनऊ सुपर जायंट्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स: प्लेइंग 11 में मौका नहीं

  • मुंबई इंडियंस vs कोलकाता नाइट राइडर्स: वेंकटेश अय्यर- 43 रन, 24 गेंद


ये भी पढ़ें...


IPL 2022: विवादों में रहा है अंबाती रायुडू का करियर, सीनियर खिलाड़ियों से बहस से लेकर BCCI से ले चुके हैं पंगा


IPL 2022: कार्तिक नहीं यह खिलाड़ी है सबसे बड़ा फिनिशर! साउथ अफ्रीका सीरीज में मौका मिलना तय