अंडर-19 विश्व कप विजेता कप्तान यश धुल ने युवाओं के साथ विक्की ओस्तवाल और अश्विन हेब्बार ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र से पहले मुंबई में दिल्ली कैपिटल के प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लिया. फ्रेंचाइजी के साथ अपने अब तक के अनुभव के बारे में बात करते हुए धुल ने कहा, "यह आईपीएल में मेरा पहला मौका है और मैं जो कुछ भी कर रहा हूं उसमें अपना 100 प्रतिशत दे रहा हूं. मैं ऋषभ पंत और डेविड वॉर्नर के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं. मैं रिकी पोंटिंग से मिलने के लिए भी बहुत उत्साहित हूं."


बाएं हाथ के स्पिनर विक्की ओस्तवाल ने दिल्ली कैपिटल्स के साथ अपने पहले अभ्यास सत्र के बारे में बताया, "टीवी पर आईपीएल देखने से लेकर फ्रेंचाइजी में आने तक मेरे लिए एक बड़ी यात्रा रही है. यह धीरे-धीरे आगे बढ़ा है. खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ के सदस्य से मिलकर बहुत अच्छा लगा."


ओस्तवाल ने यह भी कहा कि वह ऑलराउंडर अक्षर पटेल से टिप्स लेना चाह रहे हैं, "मैं जल्द से जल्द अक्षर पटेल से मिलना चाहता हूं. बाएं हाथ के स्पिनर होने के नाते, वह मेरे लिए प्रेरणा रहे हैं. मैं उनसे टिप्स लेना चाहता हूं. खेल के एक दिग्गज रिकी पोंटिंग और प्रवीण आमरे सर के साथ काम करना भी अच्छा होगा और इन लोगों के आसपास होना मेरे लिए बहुत गर्व का क्षण है."


बल्लेबाज अश्विन हेब्बार अपने पहले प्रशिक्षण सत्र को लेकर काफी खुश थे. उन्होंने कहा, "दिल्ली कैपिटल्स कैंप में आकर बहुत अच्छा लगा. मैं यहां आकर वास्तव में खुश और उत्साहित हूं. मैं थोड़ा नर्वस महसूस कर रहा था क्योंकि यह मेरा पहला नेट्स सत्र था, लेकिन मेरा सत्र अच्छा रहा. एक बार जब मैंने बल्लेबाजी शुरू की, तो मैंने कुछ और नहीं सोचा."


दिल्ली कैपिटल्स 27 मार्च को सीजन के अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी.


यह भी पढ़ें : गुजरात टाइटंस के फैंस के लिए अच्छी खबर, हार्दिक पांड्या ने पास किया यो-यो टेस्ट


ऋषभ पंत और अक्षर पटेल दिल्ली कैपिटल्स के लिए जल्द शुरू करेंगे प्रैक्टिस, IPL 2022 के लिए पहुंचे मुंबई