Watch Video: क्विंटन डिकॉक के शतक के बाद बीवी ने यूं मनाया जश्न, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
IPL: क्विंटन डिकॉक शतक पूरा करने के बाद काफी इमोशनल हो गए. साथ ही शतक का जश्न मनाने के दौरान वह जमीन पर बैठ गए. साथ ही स्टेडियम में मौजूद डिकॉक की बीवी साशा हार्ली ने भी खास अंदाज में जश्न मनाया.
Quinton de Kock: IPL 2022 सीजन के 66वें मैच लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) के सामने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम थी. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को इस मैच को हर हाल में जीतना था. लेकिन इस बेहद रोमांचक मैच में केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 2 रनों से हरा दिया. इस हार के साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो गई. लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) के ओपनर क्विंटन डि कॉक ने शतकीय पारी खेली. यह क्विंटन डि कॉक के आईपीएल करियर का दूसरा शतक हैं.
डिकॉक की बीवी साशा हार्ली के जश्न मनाने का वीडियो वायरल
शतक बनाने के बाद क्विंटन डिकॉक का सेलीब्रेशन वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, अपना शतक पूरा करने के बाद डीकॉक काफी इमोशनल हो गए. साथ ही शतक का जश्न मनाने के दौरान वह जमीन पर बैठ गए. साथ ही स्टेडियम में मौजूद डिकॉक की बीवी साशा हार्ली ने भी अपने स्टाइल में जश्न मनाया. इस दौरान डीकॉक की बीवी साशा हार्ली अपनी बेटी को हाथों में उठाकर जश्न मनाती दिखीं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. गौरतलब है कि क्विंटन डिकॉक पिछले दिनों पिता बने हैं.
Well played, QDK 💯
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2022
Live - https://t.co/NbhFO1ozC7 #KKRvLSG #TATAIPL pic.twitter.com/re4ZnUz82P
पहले विकेट लिए राहुल-डीकॉक के बीच 210 रनों की पार्टनरशिप
इस मैच में क्विंटन डिकॉक ने 70 गेंदों पर 140 रनों की शानदार पारी खेली. क्विंटन डिकॉक और केएल राहुल के बीच पहले विकेट के लिए रिकार्ड 210 रनों की पार्टनरशिप हुई. हालांकि, आईपीएल में सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकार्ड विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के नाम है. विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने साल 2016 में गुजरात लॉयंस के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए 229 रनों की साझेदारी की थी. वहीं, दूसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकार्ड भी विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के नाम है. विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने साल 2015 में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए 215 रनों की साझेदारी की थी.
ये भी पढ़ें-
KKR vs LSG: 6 बॉल पर चाहिए थे 21 रन, पहली तीन गेंदों में बन गए 16 फिर हुआ ये...आखिरी ओवर का रोमांच