विनोद राय ने किया बड़ा दावा, कहा-कोहली ने कहा था कि खिलाड़ी कुंबले से डरते हैं
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में ये मामला सामने आने के बाद कुंबले ने टूर्नामेंट खत्म होने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इस टूर्नामेंट में भारत फाइनल तक पहुंचा था,
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और अनिल कुंबले के बीच विवाद को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में रहा था. इसी कड़ी में अब अपनी किताब, नॉट जस्ट ए नाइटवॉचमैन- माय इनिंग्स ने इस विवाद को लेकर विनोद राय ने बड़ा खुलासा किया है. जिसके बाद एक बार फिर से ये विवाद चर्चा में आ गया है.
कुंबले थे काफी ज्यादा अनुशासक
इस विवाद को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मैंने इसको लेकर कप्तान और टीम प्रबंधन से बात की थी. इस दौरान मुझे पता चला था कि कुंबले काफी ज्यादा अनुशासक थे. जिस वजह से टीम के खिलाड़ी उनसे ज्यादा खुश नहीं थे. इस दौरान कोहली ने उन्हें बताया था कि वो युवाओं के साथ काफी ज्यादा कठोर थे, जिस वजह से युवा खिलाड़ी डरे हुए से रहते थे.
कुंबले को लेकर आगे उन्होंने कहा कि कुंबले ने COA को बताया था कि वो टीम की भलाई के लिए काम करते हैं. ऐसे में हेड कोच के रूप में उनके काम को महत्ता दी जानी चाहिए और खिलाड़ियों की शिकायतों पर गौर नहीं करना चाहिये.
उन्होंने आगे कहा कि जब वो इंग्लैंड से वापस लौट कर आए तो हमने कुंबले से बात की. वो इस बात से काफी ज्यादा निराश थे कि ये मामला इस तरह से सामना आया है. उन्हें लगता था कि उनके साथ सही व्यवहार नहीं किया गया है और कप्तान और टीम को इतना ज्यादा महत्व नहीं दिया जाना चाहिये.
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में ये मामला सामने आने के बाद कुंबले ने टूर्नामेंट खत्म होने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इस टूर्नामेंट में भारत फाइनल तक पहुंचा था, जहां उसे पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
यह भी पढ़ेंः
IPL 2022: लड़की ने प्रपोजल ठुकराया तो शिखर ने दिया था ये दिलचस्प जवाब, सुनिए मजेदार किस्सा