IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में विराट कोहली का शानदार फॉर्म लगातार जारी है. बुधवार को केकेआर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी विराट कोहली ने 37 गेंद में 56 रन की बेहतरीन पारी खेली. जब तक विराट कोहली क्रीज पर थे तब तक ऐसा लग रहा था कि आरसीबी आसानी ने 200 रन के बड़े लक्ष्य को हासिल कर लेगी. हालांकि आरसीबी को 21 रन से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन विराट कोहली ने 56 रन की पारी के साथ एक और बड़ा मुकाम हासिल किया है.


विराट कोहली इस सीजन में 300 से ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. इसके साथ ही विराट कोहली इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जो कि लगातार 14 सीजन में 300 से ज्यादा रन बना पाए हैं. विराट कोहली ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि इस फॉर्मेट में उनकी टक्कर का कोई और बल्लेबाज नहीं है. विराट कोहली के अलावा सुरेश रैना और शिखर धवन ने इस मुकाम को 12-12 बार हासिल किया है. 


विराट कोहली को लगाना है एक और अर्धशतक


इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की शुरुआत से ही विराट कोहली शानदार फॉर्म में है. 8 मैचों में विराट कोहली ने पांच अर्धशतक जड़े हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले ही मैच में विराट कोहली ने 49 गेंद पर 82 रन की तूफानी पारी खेली थी. इसके बाद विराट ने लखनऊ के खिलाफ 61 रन की पारी खेली. विराट केकेआर के अलावा दिल्ली और पंजाब के खिलाफ बी अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे. 


इंडियन प्रीमियर लीग में विराट कोहली का कोई सानी नहीं है. विराट कोहली ने 231 मैचों की 223 पारियों में 37 के औसत से 6957 रन बनाए हैं.विराट कोहली आईपीएल में पांच शतक और 49 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे हैं. विराट कोहली के पास इस सीजन में दो बड़े मुकाम हासिल करने का मौका है. अगर विराट कोहली इस सीजन में एक और अर्धशतक लगाते हैं तो वह ना सिर्फ 7000 रन पूरे कर लेंगे बल्कि यह उनकी आईपीएल में 50वीं फिफ्टी भी होगी.