(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा से काबू नहीं हुए 'जज़्बात', RCB के प्लेऑफ में पहुंचते ही दोनों के छलके आंसू
Virat Kohli And Anushka Sharma: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया, जिसके बाद विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपने जज़्बातों को काबू नहीं कर सके.
Virat Kohli And Anushka Sharma Emotions: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2024 के 68वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया. बेंगलुरु की इस जीत के बाद विराट कोहली और वाइफ अनुष्का शर्मा अपने जज़्बातों को काबू नहीं कर सकीं और दोनों ही के आंखों से आंसू छलक आए. हालांकि यह खुशी के आंसू थे. कोहली और अनुष्का का इमोशनल मोमेंट कैमरा में कैप्चर हो गया, जो अब तेज़ी से वायरल हो रहा है.
आरसीबी की जीत के बाद आईपीएल के आधिकारिक सोशल मीडिया से एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें पहले तो विराट कोहली का एग्रेशन दिखाई दिया और फिर उनका इमोशनल मोमेंट नज़र आया. कोहली ने कैप उतारकर जीत को सेलिब्रेट किया और इस दौरान उनकी आंखों से आंसू छलक आए.
इससे पहले स्टैंड्स में बैठीं अनुष्का शर्मा को दिखाया गया और वह भी जीत की खुशी में अपने जज़्बातों को काबू नहीं कर सकीं. अनुष्का ने दोनों हाथ हवा में उठाकर जीत को सेलिब्रेट किया. इस दौरान वह बेहद ही इमोशनल नज़र आईं.
Aaarrr Ceeee Beeee ❤️👏
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2024
6️⃣ in a row for Royal Challengers Bengaluru ❤️
They make a thumping entry into the #TATAIPL 2024 Playoffs 👊
Scorecard ▶️ https://t.co/7RQR7B2jpC#RCBvCSK | @RCBTweets pic.twitter.com/otq5KjUMXy
बेंगलुरु ने शानदार तरीके से दर्ज की जीत
चेन्नई और बेंगलुरु के बीच यह भिड़ंत बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई. मुकाबले में चेन्नई ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग के लिए उतरी बेंगलुरु की टीम ने 20 ओवर में 218/5 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 39 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 54 रन स्कोर किए. इसके अलावा बाकी खिलाड़ियों ने शानदार बल्लेबाज़ी कर अहम योगदान दिया, जिसमें किंग कोहली के 47 रन शामिल रहे. कोहली ने 29 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 47 रनों की पारी खेली थी.
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम 20 ओवर में 191/7 रनों तक ही पहुंच सकी. बेंगलुरु ने 27 रनों से जीत दर्ज की. हालांकि आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कम से कम 18 रनों से जीत हासिल करनी थी. लेकिन बेंगलुरु के गेंदबाज़ों ने शानदार बॉलिंग की बदौलत टीम को 27 रनों से विजयी बना दिया.
ये भी पढ़ें...