Indian Premier League 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम ने आईपीएल के 16वें सीजन में अपने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा हुआ है. आरसीबी की टीम के लिए इस सीजन जो एक चीज निरंतरता के साथ देखने को मिली वह कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली का बल्ले से प्रदर्शन. फाफ जहां इस सीजन अब तक 700 से अधिक रन बना चुके हैं. वहीं विराट के बल्ले से भी 500 से अधिक रन निकले हैं.


विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस की ओपनिंग जोड़ी ने टीम को लगभग हर मैच में अच्छी शुरुआत देने का काम किया है. इस सीजन अब तक सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी करने का रिकॉर्ड भी इसी जोड़ी के नाम है. फाफ और विराट ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले विकेट के लिए 172 रनों की साझेदारी की थी. फाफ और विराट की जोड़ी ने इस सीजन अब तक 872 रन जोड़े हैं.


आईपीएल के किसी एक सीजन में एक जोड़ी द्वारा सर्वाधिक रनों की साझेदारी करने का रिकॉर्ड विराट कोहली और एबी डी विलियर्स के नाम है. दोनों ने मिलकर साल 2016 में खेले गए सीजन में 939 रन बनाए थे. वहीं अब इस मामले में दूसरे नंबर पर कोहली और फाफ की जोड़ी आ गई है.


मुझे ऐसा लग रहा कि मैं अब भी एबी डी विलियर्स के साथ बल्लेबाजी कर रहा


सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले के बाद विराट कोहली ने फाफ के साथ अपनी जोड़ी पर बयान देते हुए कहा कि मेरे और फाफ के बीच इस साझेदारी का सबसे बड़ा कारण मुझे लगता है टैटू हैं. हम दोनों ने मिलकर इस सीजन अब तक 900 के करीब रन बनाए हैं. मुझे अभी भी सचमुच ऐसा लग रहा था कि मैं एबी डी विलियर्स के साथ बल्लेबाजी कर रहा हूं.


 


यह भी पढ़ें...


MS Dhoni: इस मामले में नियमों का उल्लंघन करने में टॉप पर हैं एमएस धोनी, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा