Virat Kohli Insta Story: IPL में बीती रात लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच के दौरान जमकर घमासान हुआ था. मैच के आखिरी पलों में विराट कोहली की भिड़ंत लखनऊ सुपर जायंट्स के अफगानी क्रिकेटर नवीन-उल-हक़ के साथ हो गई थी. इसके बाद कोहली LSG के अमित मिश्रा और फिर गौतम गंभीर से भी बहस करते हुए नजर आए थे. इन तकरारों के वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इन सब के बीच अब इंस्टाग्राम पर भी जंग छिड़ गई है. विराट कोहली ने अपनी बात रखी है, वहीं नवीन-उल-हक़ ने भी अपना पक्ष बयां किया है.


विराट कोहली ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा है, 'हम जो कुछ भी सुनते हैं, वह एक राय होती है, तथ्य नहीं. हम जो कुछ भी देखते हैं, वह एक नजरिया होता है, सच नहीं.' इसके ठीक दो घंटे बाद नवीन-उल-हक़ ने अपनी इंस्टा स्टोरी शेयर की है. उन्होंने लिखा है, 'आपको वही मिलता है जिसकी आप काबिलियत रखते हैं. ऐसा ही होना भी चाहिए और ऐसा ही होता भी है.'


विराट और नवीन की बहस के साथ शुरू हुआ था विवाद
दरअसल, यह पूरा माजरा विराट और नवीन की तकरार के साथ ही शुरू हुआ था. मैच के आखिरी पलों में नवीन और विराट के बीच कहासुनी हुई और फिर अमित मिश्रा बीच-बचाव में उतरे तो विराट ने इस सीनियर स्पिनर से भी सख्त लहजे में बात की. बात यहीं पर खत्म नहीं हुई. मैच के बाद जब विराट और नवीन हैंडशेक के दौरान आपस में टकराए, तब फिर दोनों के बीच कुछ बहस हुई. बस इसी के बाद गौतम गंभीर भी इस लड़ाई में कूद गए और विराट कोहली से उनकी खूब बहस हुई.


एक वीडियो में यह भी नजर आया कि जब विराट कोहली लखनऊ के कप्तान केएल राहुल से बात कर रहे थे तो केएल ने नवीन को भी बुलाया लेकिन नवीन ने विराट के साथ बात करने से साफ इनकार कर दिया.






वैसे, इस मुकाबले में विराट शुरुआत से ही ओवर एग्रेसिव नजर आ रहे थे. संभवतः जिस तरह से गौतम गंभीर ने बैंगलोर में हुए पिछले मुकाबले में LSG की जीत के बाद RCB के फैंस को चूप कराया था, कुछ हद तक यह उसी का असर था. विराट ने मैच के दौरान ही गौतम गंभीर जैसा इशारा कर पलटवार शुरू कर दिया था. धीरे-धीरे माहौल गरमाता गया. गौतम गंभीर और विराट कोहली हैंडशेक के दौरान भी एक-दूसरे का हाथ झटकते नजर आए. बता दें कि इन दोनों के बीच IPL 2013 के दौरान भी जमकर भिड़ंत हुई थी.


यह भी पढ़ें...


RCB vs LSG: 'यहां पहले बल्लेबाजी करना महत्वपूर्ण रहा', लखनऊ की मुश्किल पिच पर बहुत कुछ बोले RCB के कप्तान