Virat Kohli And Shubman Gill Banter: विराट कोहली ने आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ शानदार पारी खेली थी. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए कोहली ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 44 गेंदों में 70* रन बनाए थे, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे थे. मुकाबले में शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस को 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. अब मैच का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें कोहली और गिल भिड़ते हुए दिख रहे हैं. 


कोहली और गिल की भिड़ंत का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बैटिंग के वक़्त विराट कोहली फील्डिंग कर रहे शुभमन गिल के पास आते हैं और उन्हें कंधे से मारते हैं. यह गिल के साथ कोहली का मज़ाकिया अंदाज़ था. कोहली और गिल के बीच बहुत ही अच्छा रिश्ता है. अक्सर कोहली के गिल के साथ मस्ती करते देखा जाता है. इसे आप कोहली और गिल का ब्रोमांस कह सकते हैं. 






आरसीबी ने गुजरात को दी थी करारी शिकस्त 


आरसीबी और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2024 का 45वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. मुकाबले में पहले बैटिंग करते गुजरात ने 20 ओवर में 200/3 रन बोर्ड पर लगाए थे. फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 16 ओवर में सिर्फ 1 विकेट गंवाकर जीत दर्ज कर ली थी. इस दौरान टीम के लिए विल जैक्स ने 41 गेंदों में 100* रनों की पारी खेली थी, जिसमें 5 चौके और 10 छक्के शामिल रहे थे. कोहली और विल जैक्स ने दूसरे विकेट के लिए 166* (74 गेंद) रनों की अटूट साझेदारी की थी. 


कोहली ने छुआ 500 रनों का आंकड़ा 


विराट कोहली ने आईपीएल 2024 में 500 रनों का आंकड़ा छू लिया है. वह इस आंकड़े को छूने वाले पहले बल्लेबाज़ बने. कोहली लगातार ऑरेंज कैप अपने सिर पर सजाए हुए हैं. बेंगलुरु के पूर्व कप्तान ने अब तक 10 पारियों में 71.43 की औसत और 147.49 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 500 रन बना लिए हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


T20 World Cup 2024: IPL के बीच टी20 विश्व कप के लिए अमेरिका रवाना होगी टीम इंडिया, सामने आई तारीख!