DC vs RCB, Virat Kohli, Sourav Ganguly: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium, Delhi) में शनिवार को आईपीएल 2023 का 50वां मुकाबला खेला गया. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच खेले गए इस मैच में फॉफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 181 रन बनाए. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 3 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए और 7 विकेट से मुकाबले को अपने नाम किया. मैच के बाद मैदान पर कुछ ऐसा देखने को मिला जिसकी शायद ही किसी क्रिकेट प्रेमी को उम्मीद होगी. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.


विराट-गांगुली ने मिलाया हाथ


दरअसल मैच के बाद जब दोनों टीमें और सपोर्ट स्टाफ एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे तो इस दौरान पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने विराट कोहली से हाथ मिलाया. इससे पहले जब इस सीजन दोनों टीमें भिड़ी थीं तो आरसीबी ने दिल्ली को 23 रन से हराया था. मैच के बाद दादा और कोहली ने एक दूसरे से हाथ तक नहीं मिलाया था. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाया रहा था. जब गांगुली BCCI अध्यक्ष थे तो उस समय विराट और उनके बीच में मतभेद होने की खबर सामने आई थी.


 






अहंकार की लड़ाई है


कोहली ने 2021-22 में दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में परोक्ष रूप से गांगुली को झूठा बताते हुए कहा कि उन्हें किसी का फोन नहीं आया. उन्होंने कहा कि टीम चयन बैठक से 90 मिनट पहले कप्तानी में बदलाव के बारे में उन्हें सूचित किया गया था. सिलेक्शन कमेटी के पूर्व अध्यक्ष चेतन शर्मा ने इसे अहंकार की लड़ाई करार दिया था. एक स्टिंग ऑपरेशन में उन्होंने कहा था, "जब खिलाड़ी लोकप्रिय हो जाता है, तो वह खुद को बोर्ड से बड़ा समझता है और सोचता है कि उसे कोई छू नहीं सकता. उन्हें लगता है कि उनके बिना भारत में क्रिकेट रुक जाएगा. कोहली ने उस समय अध्यक्ष पर पलटवार करने की कोशिश की थी. यह एक हानिकारक विवाद था. किसी खिलाड़ी के बीसीसीआई के खिलाफ जाने का यह एक क्लासिक मामला था. अध्यक्ष बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करता है ना? गलती किसकी थी, इसका फैसला तो समय आने पर ही होगा. लेकिन यह बीसीसीआई पर हमला था. 


ये भी पढ़ें: 


GT vs LSG: 38 साल के रिद्धिमान साहा ने गुजरात की ओर से जड़ी सबसे तेज फिफ्टी, सिर्फ इतनी गेंदों में किया ये कारनामा


Hardik vs Krunal: आज पापा को गर्व होगा...., टॉस के दौरान भावुक हुए हार्दिक, बोले- आज एक पांड्या जरूर जीतेगा