'मोदी नगर की शिकंजी, छोले भटूरे', विराट कोहली और सुरेश रैना ने की खास बातचीत, बताए अनसुने किस्से
Virat Kohli And Suresh Raina: विराट कोहली और सुरेश रैना ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए अनसुने किस्से सुनाए. इस दौरान दोनों ने पहली मुलाकात और दिल्ली के खाने को लेकर चर्चा की.
!['मोदी नगर की शिकंजी, छोले भटूरे', विराट कोहली और सुरेश रैना ने की खास बातचीत, बताए अनसुने किस्से Virat Kohli and Suresh Raina special talked with each other bond Modi Nagar ki Shikanji and Chole bhature know story 'मोदी नगर की शिकंजी, छोले भटूरे', विराट कोहली और सुरेश रैना ने की खास बातचीत, बताए अनसुने किस्से](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/18/ba76a330a003d724a5cad44354e90caf1716025159305582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Virat Kohli And Suresh Raina Story: विराट कोहली और सुरेश रैना ने आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले जाने वाले मैच से पहले बातचीत की. दोनों ही खिलाड़ियों ने पुराने अनसुने किस्से सुनाए. विराट कोहली ने बताया कि कैसे वह सुरेश रैना से पहली बार मिले थे. कोहली ने बताया कि दोनों करीबी एरिया से आते हैं, जिसके चलते दोनों की अच्छी बॉन्डिंग हुई.
कोहली ने इस दौरान मोदी नगर की शिकंजी और सुरेश रैना ने दिल्ली के छोटे भटूरों के बारे में बात की. 'जियो सिनेमा' पर बात करते हुए दोनों से एक दूसरे से पहली मुलाकात की बात की. रैना ने कहा, "शायद 2008 में, इंडिया का मैच था और हम लोग ऑस्ट्रेलिया में खेल रहे थे. पहली बार वहां मिले हम लोग." फिर कोहली ने कहा, "2008 में हम लोग ऑस्ट्रेलिया में एमर्जिंग टूर्नामेंट खेल रहे थे. उस वक़्त एमर्जिंग टूर्नामेंट की अहमियत इसलिए थी क्योंकि वहां अपने-अपने देश के बेस्ट क्रिकेटर खेलने आते थे."
कोहली ने आगे कहा, "मुझे अभी भी याद है कि इन्होंने (रैना) सुना होगा कि लड़का ऐसा खेलता है. ये टूर्नामेंट के बीच में आए, फिर उन्होंने कप्तानी की. मैं बाहर बैठा था क्योंकि मैंने पहले दो-तीन मैचो में परफॉर्म नहीं किया था. मैं मिडिल ऑर्डर में खेलता था. यह (रैना) आए और नेट में देखा कि ये लड़का ठीक खेलता है, तो पूछा कि ये लड़का क्यों नहीं खेल रहा. तो बोलते जगह नहीं बनती."
किंग कोहली ने आगे कहा, "मैंने उस वक़्त पर जिंक्स (अजिंक्य रहाणे) को रिप्लेस किया, जो उस वक़्त ओपनिंग कर रहे थे." इसके आगे कोहली ने बताया कि मैंने ओपनिंग की और टीम में आया. कोहली ने बताया कि रैना ही उनका नाम आगे पुश किया था.
आगे कोहली ने बताया, "यही हमारी पहली मुलाकात थी. फिर हंसी मज़ाक तो चलता ही रहता है. एक ही एरिया के हैं, दिल्ली-यूपी पास में ही है. इसलिए काफी चीज़ें एक जैसी हैं. मोदी नगर की शिकंजी, जैन शिकंजी, छोले भटूरे, जैन छोले कुलचे. गाज़ियाबाद की यादें. फिर धीरे-धीरे कनेक्शन बैठ गया."
ये भी पढ़ें...
Watch: इन दो लोगों की वजह से बन गया कोहली का विराट करियर, वीडियो में खुद किया खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)